मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा में रोड शो कर रहे थे. उनके स्वागत में जगह-जगह स्टेज बनाए गए थे और लोगों का हुजूम था. इसी दौरान स्वागत में खड़ी महिलाओं और पुरुषों को सीएम शिवराज ने फ्लाइंग किस (Flying Kiss) देकर अभिवादन किया.
सीएम शिवराज 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' की तीसरी किस्त देने के लिए रीवा आए थे. इस दौरान विकास यात्रा का कार्यक्रम था. सीएम विवेकानंद पार्क से रथ में सवार होकर रोड शो में निकले थे. कॉलेज चौक में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने उनका स्वागत किया.
सीएम आगे बढ़े और दोनों हाथों से फूल फेंके
इसके बाद सीएम आगे बढ़े और दोनों हाथों से फूल फेंके. साथ ही फ्लाइंग किस देकर अभिवादन किया. गौरतलब है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के फ्लाइंग किस का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. ऐसे में इस घटना की काफी चर्चा हो रही है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान दूसरे दिन संबोधन हुआ था. सांसदी वापस मिलने के बाद संसद में राहुल का ये पहला संबोधन था.
देखिए वीडियो...
इसमें राहुल ने मणिपुर हिंसा का जिक्र कर बीजेपी को घेरा था. इस दौरान बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राहुल ने संसद में फ्लाइंग किस किया है जो कि शोभनीय नहीं है. 37 मिनट के भाषण के बाद राहुल गांधी तो सदन से बाहर चले गए थे.
स्मृति इरानी ने राहुल के आचरण पर उठाए सवाल
उसके बाद बोलने खड़ी हुईं स्मृति इरानी ने राहुल गांधी के सदन से जाते वक्त के आचरण पर गंभीर सवाल उठाए और उन्हें महिला विरोधी बताया था. लोकसभा से जाते वक्त राहुल गांधी ने क्या किया ये सदन की कार्यवाही के वीडियो में साफ नजर नहीं आ रहा. मगर, बीजेपी की महिला सांसदों ने तुरंत स्पीकर के पास शिकायत दर्ज करवा दी थी.