मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर एक दर्शनार्थी ने गंभीर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में ऑल इंडिया बाइक राइडर नैना ने मंदिर प्रशासन पर वीआईपी कल्चर को बढ़ावा देने और आम श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और ज्यादातर लोग मंदिर प्रशासन की व्यवस्था पर नाराजगी जता रहे हैं.
नैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट 'यात्री एक्टर' पर वीडियो साझा कर बताया कि वह अपने पति के साथ मंगलवार को सुबह 5:30 बजे महाकाल दर्शन के लिए कतार में लगी थीं. दो घंटे बाद 7:30 बजे जब उनका नंबर आया, तो सुरक्षा गार्ड ने उनके साथ अभद्रता की.
बाइक राइडर नैना ने बताया कि उन्हें मंदिर में मोबाइल फोन प्रतिबंध की जानकारी नहीं थी. एक महिला गार्ड ने उन पर चिल्लाना शुरू किया, और जब उन्होंने कहा कि वे मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, तो एक अन्य गार्ड ने भी चिल्लाते हुए उन्हें कंट्रोल रूम ले जाने की कोशिश की. कंट्रोल रूम में उनसे पूछा गया कि क्या वे वीआईपी श्रद्धालु हैं. परेशान होकर नैना और उनके पति दर्शन किए बिना मंदिर से लौट गए. देखें Video:-
नैना ने वीडियो में सेलिब्रिटीज जैसे विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और सारा अली खान के गर्भगृह में पूजन के वीडियो दिखाते हुए सवाल उठाया कि जब आम श्रद्धालुओं को कुछ सेकंड के दर्शन मिलते हैं, तो वीआईपी और सेलिब्रिटीज को आधे-आधे घंटे तक पूजन की अनुमति कैसे मिलती है?
उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर में धर्म के नाम पर व्यापार हो रहा है और नियमों का पालन केवल आम श्रद्धालुओं से करवाया जाता है. नैना ने यह भी कहा कि प्रवेश द्वार पर मोबाइल की जांच क्यों नहीं होती और दर्शन के समय चेकिंग और अभद्रता करना गलत है.
मंदिर प्रशासन ने दलील दी कि सीसीटीवी फुटेज में नैना के पति को गणेश मंडपम में वीडियो बनाते देखा गया. जब कर्मचारियों ने उन्हें मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध की जानकारी दी, तो वे नाराज हो गए. प्रशासन का कहना है कि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है और सुरक्षाकर्मी केवल नियमों का पालन करवा रहे थे.
यह पहला मौका नहीं है जब महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था पर सवाल उठे हैं. ऐसे मामले बार-बार सामने आ रहे हैं.
महाकाल मंदिर के प्रशासक और समिति के जिम्मेदारों से इस मामले पर फोन कॉल पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
श्रद्धालु के वायरल वीडियो पर अब तक 6 लाख लाइक और करीब 28 हजार कमेंट आ चुके हैं, जिसमें अधिकांश लोग मंदिर प्रशासन की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.