scorecardresearch
 

भाई के सामने ही बहन की मौत: 8वीं की छात्रा को डंपर ने कुचला, पेपर देने जा रही थी स्कूल

Sehore News: 14 साल की दीक्षा अपने भाई विनय के साथ स्कूल में परीक्षा देने के लिए जा रही थी. तभी तेज रफ्तार डंपर चालक ने इंदौर नाका मोड़ पर उनकी स्कूटी में टक्कर मारी और रौंदता हुआ निकल गया.

Advertisement
X
घटनास्थल पर जमा भारी भीड़.
घटनास्थल पर जमा भारी भीड़.

मध्य प्रदेश के सीहोर में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. शहर के इंदौर नाका मोड़ पर एक तेज रफ्तार डंपर चलक ने स्कूटी सवार छात्रा को रौंद दिया. छात्रा अपने भाई के साथ स्कूटी पर बैठकर स्कूल पेपर देने के लिए जा रही थी. मौके पर भारी भीड़ लोगों की जमा हो गई. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भीड़ को हटाया और छात्रा शव को पीएम के लिए भेजा. वहीं, मृतका के घायल भाई को अस्पताल भिजवाया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. 

सीहोर नगर के इछावर मार्ग पर इंदौर नाका मोड़ की यह घटना है. सारंगा खेड़ी निवासी दीक्षा मालवीय (14 साल) अपने भाई विनय के साथ स्कूल में परीक्षा देने के लिए जा रही थी. तभी तेज रफ्तार डंपर चालक ने इंदौर नाका मोड़ पर स्कूटी में टक्कर मारी और रौंदता हुआ निकल गया. डंपर की टक्कर से भाई दूर जाकर गिरा, जबकि बहन की टायर के नीचे आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

हादसे को देख भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. इसी बीच डंपर चालक मौके से भागने में कामयाब रहा. इस सूचना के बाद में कोतवाली थाना पुलिस मौके पर जमा भीड़ का हटाया. घायल को अस्पताल भेजा. वहीं, शव को पीएम के लिए भेजा डंपर पुलिस ने जब्त कर लिया है. 

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी विकास खींची ने बताया कि डंपर की टक्कर से हादसा हुआ है. दीक्षा अपने भाई विनय के साथ पेपर देने जा रही थी तभी एक बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement