scorecardresearch
 

ये मेरा प्रेम पत्र पढ़ कर....कहानी प्रेम-पत्र की

वो जमाना जब संचार का अकेला माध्यम पत्र ही था.. तब इस प्रेम पत्र का आविष्कार हुआ होगा... उस जमाने में जब सोच इतनी आधुनिक नहीं थी...कहीं पर भी मिलना जुलना मुमकिन नहीं था...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

प्रेम के विषय पर सबने बहुत लिखा पढ़ा है.. प्रेमी - प्रेमिका पर भी काफी कुछ लिखा गया है, लेकिन प्रेम पत्र के बारे में काफी कम या कुछ भी नहीं लिखा गया. आखिर क्यों प्रेम पत्र की ज़रुरत पड़ी..उस जमाने में जब शब्दों का ठीक से आविष्कार नहीं हुआ था... और आज के जमाने में जब हर बात कहने के लिए फोन, मैसेजिंग एप्स हैं...तब भी क्यों लेखनी का इतना महत्व है..जब हम आसानी से मिल सकते हैं... कभी भी फोन कर सकते हैं तब भी क्यों चैट (मॉडर्न प्रेम पत्र) सब पर भारी है?

शुरुआत से शुरु करते हैं.. वो जमाना जब संचार का अकेला माध्यम पत्र ही था.. तब इस प्रेम पत्र का आविष्कार हुआ होगा... उस जमाने में जब सोच इतनी आधुनिक नहीं थी...कहीं पर भी मिलना जुलना मुमकिन नहीं था..इसलिए दिल के उभरते जज्बातों को बाहर निकालने के लिए इस पत्र का सहारा लिया गया होगा.. क्योंकि ये प्रेम से लबरेज था इसलिए पत्र के पहले प्रेम जोड़ दिया गया... आगे आगे तो शब्दों के अर्थ निकलते रहे.. प्रेम पाती, प्यार का पहला खत और ना जाने क्या क्या!

Advertisement

अली सरदार जाफरी: वो शायर जिसे आजादी के बाद जाना पड़ा जेल

... तो ये तो रही वो वजह जिसने प्रेम पत्र का आविष्कार किया.. अब क्यों सदियों के बीत जाने के बावजूद इसका अस्तित्व खत्म नहीं हुआ... क्यों लोग इसको सहेजकर रखते रहे, क्यों दिल की हर बात को इसमें उकेरते रहे, दरअसल, सबसे पहली बात तो हिम्मत का ना होना रहा, सामने प्रपोज करने के बावजूद ना सुनने की हिम्मत नहीं थी, इसलिए लेटर में अपने दिल की हर बात लिखना आसान लगा और उसे अपनी संपूर्ण भावनाओं के साथ अपने महबूब को देना ही सुकुन देता रहा.

... अब लिखना ही क्यों.... इसकी भी वजह दिलचस्प रही होगी.. जब हम कहते हैं तो सामने वाला अक्सर सुनना पसंद नहीं करता.. वो बीच बीच में अपने सवाल ले आता है, आपके अंदर की भावनाओं से कहे गए शब्द भी दबकर रह जाते हैं। जिस वेग से आप कहना चाहते हैं उसी वेग से सामने वाला उन्हें दबा देता है.. यहां प्रेम की पाखी में आप लिखते हो.. हर बात कह देते हो... कोई रोकने टोकने वाला नहीं होता.. जो भी कहना चाहते हो उसे कहते हो.. दोबारा लिखते हो... मुंह से कहे गए शब्द वापस नहीं आते लेकिन यहां कई दफा जांचते हो... लेकिन ये सब तो शायद सुनने वाले के सब्र पर निर्भर करता है .. हो सकता है वो अच्छा श्रोता हो और आपके प्रेम प्रस्ताव को पूर्ण धैर्य के साथ सुन भी ले। लेकिन प्रेम पत्र का अगला कार्य सबकी उम्मीदों से परे होता है...

Advertisement

तू कल चला जाएगा, तो मैं क्या करूंगा...गाते-गाते उदास कर गए मोहम्मद अजीज

प्रेम पत्र जब सामने वाले के पास पहुंचता है तो वो इसे पढ़ता है... कई बार ..दोबारा ...तिबारा भी पढ़ता है और प्रेम करने वाले के जज्बात समझ आ जाएं तो चौबारा और बार बार पढ़ता है... प्रेमी या प्रेमिका के कहे शब्द उसके दिल में उतर जाते हैं... उसकी भावनाएं वहां तक पहुंच जाती हैं जहां तक वो उन्हें पहुंचाना चाहता है.. तो यही है प्रेम पत्र का स्वरुप.. यहीं से उदय हुआ और इसके बाद इनको संभाल कर रखना इनमें गुलाब भेजना , इत्र छिड़कना तो इनके बदलाव का गवाह रहा है.. लेकिन महके होंगे जब भी कभी तो शब्द ही महके होंगे...कागज, खुश्बू या फिर फूल तो इसमें मुरझा ही गए हैं... अब इसे कुछ भी समझ सकते हैं.. किसी का पहला प्रेम पत्र या कुछ और बस सच्चाई यही है कि लोग कुछ अलग रुप में ही बहुत कुछ लिखना चाहता हैं जो शायद पत्र के माध्यम से बेहतरीन तरीके से लिखा जाता है... कोई कभी मिले ना मिले लेकिन भावनाएं और इंतज़ार हमेशा बरकरार रहता है... जिसे कहने के लिए प्रेम पत्र से बेहतर कुछ नहीं...

Advertisement
Advertisement