11 जनवरी 2022
एक अजीब इत्तेफाक के चलते, द्रविड़ से मेरी सभी मुलाकात हवाई अड्डों पर ही हुई हैं. एक बार, जब वो कर्नाटक और इंडिया, दोनों के कप्तान थे, मैंने एक एयरलाइन स्ट्यूवर्डेस के सामने (बेहद सौम्यता के साथ) उलाहना दिया कि फ्रेंड्स युनियन क्रिकेट क्लब के एक बेहतरीन ऑल-राउंडर पर सेलेक्टर्स ध्यान ही नहीं दे रहे थे.