scorecardresearch
 

काउंटर थेफ्ट: चंद्रलेखा का चौंकाने वाला सफर

अमर चित्र कथा लेकर आया है 'एसीके स्टोरीज अलाइव' सीरीज का पहला नॉवेल 'काउंटर थेफ्ट'. किताब में भारत के विशाल किस्सा-खजाने की रोचक कहानियां होंगी. इसे रेणुका विश्वनाथन ने लिखा है.

Advertisement
X
Counter Theft book cover
Counter Theft book cover

अमर चित्र कथा लेकर आया है 'एसीके स्टोरीज अलाइव' सीरीज का पहला नॉवेल 'काउंटर थेफ्ट'. किताब में भारत के विशाल किस्सा-खजाने की रोचक कहानियां होंगी. इसे रेणुका विश्वनाथन ने लिखा है. किताब 1 जुलाई से बुक स्टोर्स पर 225 रुपये में उपलब्ध होगी.

'काउंटर थेफ्ट' को ईबुक के रूप में किंडल, आईबुक और मैग्स्टर से डाउनलोड किया जा सकेगा. किताब में एडवेंचरस चंद्रलेखा का सफर है, जो उसे चोरों, भूतों, एक बहुत बड़े खजाने और एक आकर्षक राजकुमार तक ले जाता है.

चंद्रलेखा अपनी बुद्धि, मानवता और साहत से सबको हैरान कर देती है. एडवेंचर, ह्यूमर और ड्रामा से भरपूर इस सफर से दो-चार होने के लिए पढ़ें यह किताब.

Advertisement
Advertisement