खजूर हर उम्र के लोगों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे आप दिन के किसी भी वक्त में खा सकते हैं. खजूर पोषक तत्वों से भरपूर होता है. खजूर में कैलोरी की मात्रा कई ताजे फलों से काफी ज्यादा होती है. खजूर में फाइबर के साथ ही मिनरल्स और विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. आपको रोजाना 2 खजूर का सेवन जरूर करना चाहिए. आइए जानते हैं इससे मिलने वाले फायदों के बारे में-
शरीर को गर्म रखे- खजूर में भरपूर मात्रा में फाइबर, आयरन, कैल्शियम, विटामिन और मैग्नीशियम पाया जाता है. सर्दियों में खजूर खाना बहुत फायदेमंद होता है. यह शरीर में गर्माहट पैदा करने के साथ साथ एनर्जी भी देता है.
हड्डियों को बनाए मजबूत- बढ़ती उम्र के साथ हड्डियों को मजबूत बनाने वाले सेल्स डैमेज होते रहते हैं. हड्डियों को मजबूत बनाने में खजूर बेहद फायदेमंद साबित होता है.खजूर में मैंगनीज, कॉपर और मैग्नीशियम पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है.
डाइजेशन दुरुस्त करने में कारगर- खजूर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इसके सेवन से डाइजेशन बेहतर होता है. साथ ही एसिडिटी की समस्या भी दूर होती है. रोजाना सुबह उठकर खाली पेट खजूर खाने से एसिडिटी से राहत मिलती है.
कोलेस्ट्रॉल करे कम- खजूर का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल और हाई ब्लड प्रेशर का लेवल कम होता है. इसके साथ ही खजूर में मैग्नीशियम की मात्रा भी काफी हाई होती है, साथ ही इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो अर्थराइटिस वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन होता है.
अर्थराइटिस के लिए वरदान- अर्थराइटिस के मरीजों के लिए भी खजूर काफी फायदेमंद साबित होता है. इसे रोजाना खाने से अर्थराइटिस के दर्द को कम किया जा सकता है.
शरीर में खून बढ़ाए- जिन लोगों के शरीर में लो हीमोग्लोबिन लेवल की शिकायत होती है, डॉक्टर उन्हें डाइट में खजूर खाने की सलाह देते हैं. ये ब्लड हीमोग्लोबिन लेवल को इंप्रूव करने के साथ-साथ एनर्जी लेवल बढ़ाने का भी काम करता है.