scorecardresearch
 

Henley Passport Index: सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया में सबसे ताकतवर, जानें भारत-पाकिस्तान की रैंकिंग

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने हाल ही में दुनिया के सबसे ट्रैवल-फ्रेंडली पासपोर्ट्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सिंगापुर को सबसे ताकतवर पासपोर्ट बताया गया है. यानी सिंगापुर के पासपोर्ट धारकों को 192 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल करने की अनुमति है. इससे पहले लगातार पांच साल से जापान का पासपोर्ट सबसे ताकतवर था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-गेटी)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-गेटी)

Hanely Passport Index : मंगलवार को जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में सिंगापुर ने जापान को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. इंडेक्स ने सिंगापुर के पासपोर्ट को सबसे ताकतवर बताया है. वहीं, लगातार पिछले पांच साल से पहले स्थान पर काबिज रहे जापान के पासपोर्ट को तीसरा सबसे ताकतवर पासपोर्ट बताया गया है.

जर्मनी, इटली और स्पेन का पासपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर पासपोर्ट है. इन देशों के पासपोर्ट धारकों को 190 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल की अनुमति है. 

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, सिंगापुर के पासपोर्ट धारकों को 227 देशों में से 192 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल करने की अनुमति है. जबकि जापान के पासपोर्ट धारकों को 189 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल की अनुमति है. जापान को ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, फ्रांस, लक्जमबर्ग, दक्षिण कोरिया और स्वीडन के साथ तीसरे स्थान पर रखा गया है.

वहीं, अफगानिस्तान और इराक को सबसे कमजोर पासपोर्ट बताया गया है. अफगानिस्तान के पासपोर्ट धारकों को 27 देशों में जबकि इराक के पासपोर्ट धारकों को 29 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल की अनुमति है. 

भारत की रैंकिंग में सुधार

वहीं, भारत के पासपोर्ट को 103 देशों की लिस्ट में 80वें स्थान पर रखा गया है. हालांकि, इस साल भारत की रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार आया है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के नवीनतम रैंकिंग में भारत, टोगो और सेनेगल को 80वें स्थान पर रखा गया है. इंडेक्स के मुताबिक, भारत, टोगो और सेनेगल के पासपोर्ट धारकों को 57 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल की अनुमति है. 

Advertisement

इंडेक्स में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पासपोर्ट को श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश के पासपोर्ट से भी कमजोर बताया गया है. पाकिस्तान के पासपोर्ट को 103 देशों की लिस्ट में 100वें स्थान पर रखा गया है. पाकिस्तान का पासपोर्ट सिर्फ सीरिया, इराक और अफगानिस्तान के पासपोर्ट से मजबूत है. पाकिस्तान के पासपोर्ट धारकों को सिर्फ 33 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल की अनुमति है. 

वहीं, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल के पासपोर्ट को क्रमशः 95वें, 96वें और 98वें स्थान पर रखा गया है. श्रीलंका के पासपोर्ट धारकों को 41 देशों में जबकि नेपाल के पासपोर्ट धारकों को 38 देशों में वीजा-फ्री ट्रैवल की अनुमति है. 

दुनिया के दस सबसे पावरफुल पासपोर्ट  ।   कितने देशों में वीजा-फ्री प्रवेश की अनुमति

1.          सिंगापुर               192
2.     जर्मनी, इटली, स्पेन               190
3.    ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, फ्रांस, जापान,       साउथ कोरिया, लक्जमबर्ग, स्वीडन               189
4.   डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड, ब्रिटेन               188
5.    बेल्जियम, चेक रिपब्लिक, माल्टा,     न्यूजीलैंड, नार्वे, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड               187
6.   ऑस्ट्रेलिया, हंगरी, पोलैंड               186
7.   कनाडा, ग्रीस               185
8.   लिथुआनिया, अमेरिका               184
9.    लातविया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया               183
10.  एस्टोनिया, आइसलैंड               182

अमेरिका की रैंकिंग में इस साल भी गिरावट

Advertisement

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका का पासपोर्ट लगातार कमजोर हो रहा है. एक दशक पहले तक जिस अमेरिका का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट था. उसकी रैंकिंग में इस साल भी दो स्थान की गिरावट दर्ज की गई है. नवीनतम रैंकिंग में अमेरिका के पासपोर्ट को आठवें स्थान पर रखा गया है.

वहीं, ब्रिटेन के पासपोर्ट ने दो स्थानों की छलांग लगाई है. इंडेक्स के मुताबिक ब्रिटेन का पासपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे मजबूत पासपोर्ट है. 

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की शुरुआत 20 साल पहले हेनले एंड पार्टनर्स के अध्यक्ष डॉ क्रिश्चियन एच केलिन ने की थी. यह इंडेक्स इंटरनेशल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है.

दुनिया के पांच सबसे कमजोर पासपोर्ट         कितने देशों में वीजा-फ्री प्रवेश की अनुमति

103. अफगानिस्तान      27
102. इराक      29
101. सीरिया      30
100. पाकिस्तान      33
99. यमन, सोमालिया      35

 

Advertisement
Advertisement