scorecardresearch
 

बिना वीजा के विदेश यात्रा! मलेशिया ने भारतीयों को दिया 30 दिनों का ये बड़ा तोहफा!

मलेशिया ने अपने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने घोषणा की है कि भारतीयों को देश में बिना वीजा एंट्री दी जाएगी. भारतीय 1 दिसंबर से 30 दिनों तक मलेशिया में बिना वीजा के रह सकते हैं.

Advertisement
X
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम (Photo-AP)
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम (Photo-AP)

मलेशिया ने भारत के लोगों को वीजा फ्री एंट्री देने की घोषणा की है. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा है कि भारत के साथ-साथ चीन के नागरिक मलेशिया में 30 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं. 30 दिनों की वीजा फ्री एंट्री 1 दिसंबर से शुरू हो रही है.

मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर ने रविवार देर रात अपनी पार्टी पीपुल्स जस्टिस पार्टी कांग्रेस में एक भाषण के दौरान यह घोषणा की. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, अनवर ने यह नहीं बताया कि वीजा फ्री एंट्री का 30 दिनों का यह नियम कितने समय तक लागू रहेगा.

चीन और भारत मलेशिया के लिए शीर्ष बाजारों में से एक हैं. चीन जहां मलेशिया का चौथा सबसे बड़ा बाजार है वहीं, भारत पांचवां सबसे बड़ा बाजार है.

भारत, चीन से लाखों की संख्या में मलेशिया जाते हैं लोग

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मलेशिया में इस साल जनवरी से जून के बीच 90 लाख 16 हजार पर्यटक आए, जिनमें चीन से 4 लाख 98 हजार 540 और भारत से 2 लाख 83 हजार 885 पर्यटक आए. महामारी से पहले, 2019 की इसी अवधि में चीन से 15 लाख लोग और भारत से 3 लाख 54 हजार 486 लोग मलेशिया पर्यटन के लिए गए.

Advertisement

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मलेशिया ने उठाया कदम

मलेशिया ने वीजा फ्री एंट्री का यह कदम इसलिए उठाया है ताकि देश में पर्यटकों की संख्या बढ़े और कोविड के दौरान और बाद में भारत और चीनी पर्यटकों की जो संख्या घट गई है, उसे बढ़ाया जाए.

मलेशिया से पहले उसके पड़ोसी देश थाईलैंड ने भी देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐसा ही एक कदम उठाया था. थाईलैंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का बड़ा योगदान है लेकिन कोविड के कारण उसके पर्यटन सेक्टर को बड़ा धक्का लगा है. पर्यटन सेक्टर को पुनर्जीवित करने के लिए थाईलैंड ने भारत, चीन समेत कई देशों के नागरिकों को वीजा फ्री एंट्री देना शुरू किया है.

थाईलैंड ने नवंबर की शुरुआत में घोषणा की थी कि भारतीय 10 नवंबर 2023 से लेकर 10 मई 2024 तक 30 दिनों के लिए वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement