scorecardresearch
 
Advertisement
पर्यटन

हनीमून के लिए ये हैं भारत की नई खूबसूरत लोकेशंस

हनीमून के लिए ये हैं भारत की नई खूबसूरत लोकेशंस
  • 1/11
हनीमून के बहाने अगर आप एक-दूजे के साथ कुछ दिन शांति और प्यार में बिताना चाहते हैं तो टेंशन न लें. हम आपके लिए कुछ ऐसे डेस्टिनेशंस लेकर आए हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं और इनकी सबसे खास बात यह है कि यहां लोगों की भीड़ भी नहीं है. देश में कुछ ऐसे डेस्टिनेशंस भी हैं, जहां बहुत कम लोग जाते हैं.
हनीमून के लिए ये हैं भारत की नई खूबसूरत लोकेशंस
  • 2/11
1. हॉर्सले हिल्स
आंध्र प्रदेश का यह डेस्टिनेशन बहुत ही सुंदर है. खासतौर पर अगर आपको ग्रीनरी पसंद है तो आप इसके मुरीद हो जाएंगे. तिरुपति मंदिर से 144 किलोमीटर की दूरी पर स्थ‍ित हॉर्सले हिल्स का सबसे बड़ा अट्रैक्शन है कौंडिन्य वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, एन्वायरनमेंट पार्क और मालमा टेम्पल. दरअसल, हॉर्सले हिल्स का नाम आंध्र प्रदेश के एक कलेक्टर वी. डी. हॉर्सले के नाम पर रखा गया है.
हनीमून के लिए ये हैं भारत की नई खूबसूरत लोकेशंस
  • 3/11
2. चकराता
ये उन लोगों के लिए है, जिन्हें ठंड ज्यादा पसंद है. 7000 फीट ऊंचाई पर स्थ‍ित चकराता का प्रमुख अट्रैक्शन है टाइगर फॉल्स. यहां से एक पल के लिए भी आप नजरें हटा नहीं पाएंगे. अगर आप मंदिरों का दर्शन करना चाहते हैं तो लखवर, महासू देवता मंदिर आदि जा सकते हैं. ये मंदिर महाभारत युग से जुड़े हैं. अच्छी बात ये है कि यहां भीड़ भी नहीं है.
Advertisement
हनीमून के लिए ये हैं भारत की नई खूबसूरत लोकेशंस
  • 4/11
3. तारकर्ली
अगर आप बहुत व्यस्त रहते हैं, मगर एडवेंचर पसंद करते हैं तो मुम्बई से महज 546 किलोमीटर दूर तारकर्ली आपके लिए सबसे अच्छा डे‍स्टिनेशन हो सकता है. यहां आप स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं. खूबसूरत समुद्र का किनारा और रोमांटिक हाउसबोट आपको बहुत अच्छे लगेंगे. यहां का सीफूड भी बेहद खास है. ये पूरा क्षेत्र बहुत ऐतिहासिक है, इसलिए एडवेंचर के साथ-साथ आपको इतिहास जानने का मौका भी मिलेगा.
हनीमून के लिए ये हैं भारत की नई खूबसूरत लोकेशंस
  • 5/11
4. डलहौजी
डलहौजी देश के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में आता है. खासतौर से सर्दियों के मौसम में तो इसका कोई जवाब ही नहीं. स्नो फॉल देखना हो तो डलहौजी से बेहतर कोई जगह नहीं, सर्दी में यहां पेड़ों पर भी बर्फ जब जाती है. आपके हनीमून के लिए बिल्कुल सही जगह है.
हनीमून के लिए ये हैं भारत की नई खूबसूरत लोकेशंस
  • 6/11
5. जवहार
मुंबई से 180 किलोमीटर दूर जवहार को लोग महाबलेश्वर मंदिर के लिए जानते हैं. पर जवहार में इसके अलावा भी बहुत कुछ है देखने के लिए. यहां कि वर्ली पेंटिंग्स और ट्राइबल कल्चर देखने लायक है. यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं. अगर आप मुम्बई में रहते हैं और हनीमून के लिए कहीं दूर नहीं जाना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए अच्छी रहेगी.
हनीमून के लिए ये हैं भारत की नई खूबसूरत लोकेशंस
  • 7/11
6. रानीखेत
उत्तराखंड का रानीखेत अपने हिमालयन रेंज व्यू के लिए जाना जाता है. हनीमून और लव डेस्टीनेशन के लिए जाना जाने वाले रानीखेत से कई लोक कथाएं भी जुड़ी हुई हैं. यहां आकर आपको ऐसा लगेगा जैसे हिमालय की गोद में आ गए हैं.
हनीमून के लिए ये हैं भारत की नई खूबसूरत लोकेशंस
  • 8/11
7. कोडाइकनाल
तमिलनाडु हरियाली के लिए मशहूर है. कोडाइकनाल में आपको यह बात झूठी नहीं लगेगी, बल्कि आपको यह एहसास होगा कि प्रकृति के करीब रहने का एहसास कितना खास होता है. यहां हनीमून मनाने के लिए सबसे ज्यादा चेन्नई से लोग आते हैं. यह जगह काफी किफायती भी है.
हनीमून के लिए ये हैं भारत की नई खूबसूरत लोकेशंस
  • 9/11
8. धनौल्टी
धनौल्टी से चम्बा और मसूरी बिल्कुल एक समान दूरी पर हैं. बस कुछ मिनटों में ही आप मसूरी से धनोल्टी पहुंच सकते हैं. मसूरी और चम्बा में बहुत भीड़ होने की वजह से आज कल हनीमून कपल्स धनौल्टी को ही पसंद कर रहे हैं. क्योंकि यहां कम भीड़ होती है और नजारे भी काफी शानदार होते है. 
Advertisement
हनीमून के लिए ये हैं भारत की नई खूबसूरत लोकेशंस
  • 10/11
9. खजुराहो
खजुराहो के बारे में आपने सुना तो होगा, पर हनीमून डेस्टीनेशन के लिए इसके बारे कभी नहीं सोचा होगा. मध्यप्रदेश स्थ‍ित खजुराहो अपनी कामुक मूर्तियों के लिए बहुत मशहूर है. ऐसे में हनीमून के लिए इससे अच्छी जगह और क्या हो सकती है.
हनीमून के लिए ये हैं भारत की नई खूबसूरत लोकेशंस
  • 11/11
10. औली
इस हिल स्टेशन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. औली स्थ‍ित हिमालय के पहाड़ स्कीइंग के लिए फेमस हैं. नवंबर से फरवरी के बीच यहां जाने का सबसे अच्छा समय होता है.
Advertisement
Advertisement