scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके

आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 1/15
'आकाश, टीवी बंद कर दो, आप कई घंटों से टीवी देख रहे हो.'  प्रीति जोर से चिल्लाई. 'नहीं, मेरी फेवरिट मूवी चल रही है और मैं इसे देखना चाहता हूं', मां की बात को अनसुना करते हुए आकाश ने कहा. 'टीवी बंद कर दो तुंरत और कमरा साफ करो'. मां ने  इस बार ज्यादा चिल्लाकर कहा लेकिन आकाश पर कोई असर नहीं हुआ और उसने भी पलटकर जवाब दिया- नहीं, मैं मूवी देखूंगा, अभी.
आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 2/15
आकाश टीवी देखने में कामयाब हो गया और उसकी मां झल्लाते हुए अपने काम में फिर से लग गई. यह केवल एक मां की कहानी नहीं है बल्कि कई मां ऐसी परेशानियों का सामना रोज करती हैं. उन्हें कोई रास्ता नजर ही नहीं आता कि वे अपने बच्चों से कोई बात कैसे मनवाएं, वे क्या करें कि उनके बच्चे उनकी बात सुनने लगें.
आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 3/15
थकान, परेशानी और चिड़चिड़ाहट, झल्लाहट और निराशा वाला अनुभव जो कई मांओं को हर दिन झेलना पड़ता है. आइए जानते हैं कुछ सिम्पल टिप्स जिनसे आपका बच्चा आपकी सुनने लगे और आपकी बातें मानने लगे-
Advertisement
आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 4/15
1-बच्चे का ध्यान खींचिए-


क्या आप चाहती हैं कि आपका बच्चा आपकी सुनें? तो सबसे पहले उनका अटेंशन पाने की कोशिश करिए. जब वे आप पर ध्यान देंगे तभी आपकी बात सुन पाएंगे. आपकी बात उनके लिए केवल एक आवाज है, आप क्या कहती हैं, उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. तो सवाल उठता है कि आप अपने बच्चों का अटेंशन कैसे पाएंगी?

जब आप अपने बच्चे से कुछ कह रही हों तो बैकग्राउंड में किसी भी तरह का शोर नहीं होना चाहिए. टीवी, म्यूजिक, वीडियो गेम्स, खिलौने आदि को हटा दें. बच्चों से दूर से नहीं बल्कि उनके पास जाकर अपनी बात कहें. दूसरे कमरे से अपनी बात ना कहें. बातचीत करने से पहले अपने बच्चे की हाइट के अनुसार झुक जाएं. अगर हो सकें तो बैठ जाएं और उनकी आंखों में आंखें डालकर बात करें. जब वे आपसे बात कर रहे हों तो आप जो काम कर रही हैं, उसे छोड़ दें और ध्यान से उनकी बात सुनें.
आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 5/15
2-स्पेसेफिक रहें-

आपको जो बात कहनी है, उसी पॉइंट पर रहकर बात करें. बहुत ज्यादा लंबे वाक्य और बड़े-बड़े शब्दों का इस्तेमाल ना करें. घुमा-फिराकर बात ना करें और सरल और सीधे शब्दों में उनसे अपनी बात कहें. कई बार बच्चों को इसलिए भी आपकी बातें याद नहीं रहती हैं क्योंकि आपने बहुत लंबा निर्देश दिया था और उनके दिमाग से आपकी बात निकल गई.


जैसे- आप कई बार केवल एक शब्द में अपनी बात कह सकती हैं- बिस्तर पर जाने से पहले ब्रश कर लेना कहने के बजाए कहें- टीथ!.  तुम अपने कमरे में जाओ, यहां खड़े मत रहो कहने के बजाए रूम! कहें.



आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 6/15
एक समय पर एक ही निर्देश दें तभी वह आपकी हर बात को मानेगा. अगर आफ एक ही बार में अपने बच्चों को कई सारे निर्देश देना चाहती हैं तो इंतजार करें कि वह पहले एक काम खत्म कर ले.

अगर आपको सारे निर्देश एख बार में ही देने हैं तो नंबरों का इस्तेमाल करें जैसे- सबसे पहले डॉग को फीड कराएं, दूसरा उसे वॉक पर ले जाएं औऱ तीसरा घर आने पर अपने हाथ धो लें.
आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 7/15
3-उनसे पूछें नहीं बल्कि बताएं-

बेटा, क्या तुम नमक पास कर सकते हो? इसका जवाब हां या ना में हो सकता है. अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्चा आपकी बात माने तो उनसे पूछे नहीं बल्कि कहें.


उदाहरण के लिए, मैं चाहती हूं कि आप अगले घंटे में अपना कमरा साफ कर दो. आप अपने जूते उतार लीजिए. या कहें- शूज प्लीज!
आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 8/15
4- वक्त और सब्र-
अधिकतर स्कूलों में टीचर्स वेट टाइम के कॉन्सेप्ट में यकीन रखते हैं. जब आप अपने बच्चे से कुछ कहें तो उन्हें कम से कम 7-8 सेकेंड का समय दें ताकि वे आपकी बात समझ सकें. इसी ट्रिक से बच्चे स्कूल में बातें मानते हैं. कुछ बच्चों को इससे ज्यादा समय लग सकता है. अगर आपका बच्चा तुरंत जवाब नहीं देता है तो जरूरी नहीं है कि वह आपकी बात को नजरअंदाज कर रहा है. वह यह सोच रहा होता है कि उसे क्या और कैसे जवाब देना है. इस वक्त में आप चिल्लाने ना लग जाएं. उन्हें थोड़ा सा टाइम दें ताकि उनके दिमाग में डेटा प्रोसेस हो सकें!
आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 9/15
5-बच्चों को विकल्प दें-

सभी बच्चे हर निर्देश का पालन करने वाले नहीं होते हैं. जब आप उन्हें कुछ कहने के लिए कहती हैं तो वे आपकी बात मानने से इनकार कर देते हैं और विद्रोही हो जाते हैं. खासकर जब वे टीनेज में पहुंचते हैं.

आप उन्हें चॉइस की ताकत दीजिए. उन्हें विकल्प दीजिए. जैसे- या तो रूम साफ करें या फिर अपनी बहनों के साथ मूवी ना देखने जाएं. या तो आप अपनी टेबल साफ कर लें या फिर बाद में बर्तन साफ कर लें.
Advertisement
आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 10/15
6-अपनी एक्सपेक्टेशन तय करें-



नियम और उम्मीदें एक बच्चे से अपनी बात मनवाने के लिए बहुत जरूरी हैं. आप अपने बच्चों से बात करते वक्त उन्हें दृढ़ तरीके से बताएं कि आप उनसे क्या उम्मीद करती हैं.

आप अपनी उम्मीदों की एक लिस्ट बनाकर फ्रिज या दरवाजे पर चिपका सकती हैं. आप इसे समय समय पर बदलते रहें लेकिन इन नियमों में ढील ना दें. आप बच्चों से इन पर बहस में कतई ना पड़ें.
आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 11/15
7-उनकी तरह से महसूस करें- (एंपैथी)-


कई बार थोड़ा सा उनकी तरह से सोचना, उनकी जगह पर खुद को रखकर देखने से चीजें बहुत हद तक सुधर सकती हैं. जैसे- अगर आप कहती हैं कि अपनी बहन से मारपीट करना बंद करो की जगह कहें- मैं समझती हूं कि तुम्हारी बहन ने तुम्हारे खिलौने तोड़कर तुम्हें दुख पहुंचाया है लेकिन किसी को मारना भी अच्छी बात नहीं है. मान लीजिए आप उनसे कहती हैं कि टीवी तुरंत बंद करो तो इसके बजाए कहें- मुझे पता है कि तुम्हें यह शो देखना बहुत पसंद है लेकिन कल तुम्हें स्कूल जाना है और फिर तुम्हें सुबह उठने में मुश्किल होगी.

जब भी आप अपने बच्चे पर चिल्लाना चाहती हैं, एक सेकेंड के लिए रुकें और गहरी सांस लें. सांस लें और छोड़ें. अपने बच्चे से बात करने से पहले फिर से खुद को कूल करने का वक्त लें. अगर आप उन पर चिल्लाना हैं तो आपका बच्चा भी अपना बचाव करने की कोशिश में बहस और लड़ाइयां करना सीख जाएगा जिससे स्थिति और खराब होती चली जाएगी.
आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 12/15
8-अपने बच्चों से एक मजबूत बॉन्ड बनाएं-

आपके बच्चों के साथ आपका रिश्ता कितना मजबूत है, इससे भी यह निर्धारण होता है कि आपका बच्चा आपकी बात सुनेगा या नहीं. बच्चा अपने पैरेंट्स के नजदीक रहना चाहता है तो अपने बच्चे के साथ मजबूत बॉन्ड बनाएं. एक ऐसा रिश्ता जिसमें प्यार हो, दोस्ती हो और सम्मान हों. अगर आपका अपने बच्चे के साथ रिश्ता अच्छा है तो आपका बच्चा आपकी अधिकतर बातें मानेगा क्योंकि वह तब आपकी और आपकी बातों की परवाह करने लगता है.

आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 13/15
9-उनके व्यवहार पर ध्यान दें-

समस्या बच्चों में नहीं, उनके व्यवहार में है. इसलिए जब आप अपने बच्चे को कुछ समझाना या सिखाना चाहती हैं तो आप उन्हें ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें. उन्हें सजा देने से बचें. चिल्लाने के बजाए आप उनसे धीमी आवाज में बार-बार कहें कि प्लीज इसे बंद करो. वो मत करो. जब वे आपकी बात सुन लेते हैं तो उन्हें शाबाशी दें और उन्हें गले लगाकर प्यार करें. कभी -कभी अच्छे काम करने पर उन्हें घुमाने ले जाएं या फिर कोई और छोटे-छोटे इनाम दें.
आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 14/15
10- अगर फिर भी आपको गुस्सा आ जाए-

अंत में आपको यह याद रखना होगा कि इस दुनिया में कोई परफेक्ट नहीं होता है. इसलिए अगर आपको अपने बच्चे पर गुस्सा आ जाता है औऱ आप उन पर चिल्लाने को मजबूर हो जाती है तो इसमें दुखी होने की जरूरत नहीं है. आफ खुद को इसके लिए दोषी करार ना दें. लेकिन आपको अपनी इस गलती को सुधार लेना चाहिए. जब गुस्सा शांत हो जाए तो अपने बच्चे से चिल्लाने के लिए माफी मांगें. लेकिन साथ ही आप अपने बच्चे को यह भी बताएं कि उन्हें अपने व्यवहार को सही करना होगा. उन्हें क्यों ऐसा नहीं करना चाहिए, इसके पीछे की वजह भी बताएं.
आपका बच्चा बिल्कुल नहीं सुनता आपकी बात तो अपनाएं ये तरीके
  • 15/15
उनकी मदद करें-
जब आप बच्चे के साथ उनकी मदद करने लग जाती हैं तो वे भी आपकी नकल करते हुए वही काम करने लगते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement