ग्रेगोरियन कैलेंडर पर शिफ्ट होने की वजह से हर साल करीब 11 दिन कम हुए हैं. ग्रेगोरियन कैलेंडर के 268 सालों के तहत (1752-2020) में हर साल 11 दिन कम हुए हैं. इन 11 दिनों को 268 से गुणा करने पर कुल दिनों की संख्या 2,948 दिन बनती है. कॉन्सपिरेसी थ्योरी के मुताबिक, दुनिया खत्म होने की सही तारीख 21 जून 2020 है.