scorecardresearch
 

Fake Wedding Party: ना दूल्हा..ना दुल्हन! फिर भी गाजे-बाजे के साथ में हो रहीं शादियां, दिल्ली में आया ये नया ट्रेंड

Fake Wedding Party: शादी हो और जिम्मेदारी ना हो यह वह सपना है जो दिल्ली से लेकर भारत के किसी भी कोने में बैठे जेन-जी देखते हैं. जहां पूरे भारत की जेन-जी जनरेशन अभी सिर्फ यह सपना ही देख रहे हैं, वहीं दिल्ली के यंगस्टर्स इसे पूरा कर रहे हैं. कैसे? फेक वेडिंग पार्टी के जरिए.

Advertisement
X
दिल्ली में फेक शादियां एंजॉय कर रहे हैं लोग
दिल्ली में फेक शादियां एंजॉय कर रहे हैं लोग

Unique party trend in Delhi: शादी का माहौल लोगों में गजब का उत्साह भर देता है. शादी के काम और जिम्मेदारियों के कारण कई लोग घर की शादी में एंजॉय भी नहीं कर पाते. लेकिन आप सोचिए शादी तो हो लेकिन कोई जिम्मेदारी न हो तो कैसा रहेगा? शादी हो और जिम्मेदारी ना हो यह वह सपना है जो दिल्ली से लेकर भारत के किसी भी कोने में बैठे जेन-जी देखते हैं. जहां पूरे भारत की जेन-जी जनरेशन अभी सिर्फ यह सपना ही देख रहे हैं, वहीं दिल्ली के यंगस्टर्स इसे पूरा कर रहे हैं. कैसे? फेक वेडिंग पार्टी के जरिए.

दरअसल, इन फेक वेडिंग्स में ना असली दूल्हा होता है, ना दुल्हन, लेकिन मेहंदी, ढोल, सजावट से लेकर ढेर सारी मस्ती तक बाकी हर चीज बिल्कुल असली शादी जैसी होती है. ये ट्रेंड तेजी से पॉपुलर हो रहा है, जहां लोग सिर्फ फन और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए 'शादी' अटेंड कर रहे हैं.

दिल्ली के रेस्तरां में 'शादी वाली पार्टी'

दिल्ली की सोशल मीडिया प्रोफेशनल अवंतिका जैन ने इंस्टाग्राम पर एक नकली संगीत पार्टी का विज्ञापन देखा तो उन्होंने इसे दोस्तों के साथ शेयर किया. अवंतिका ने अनुसार, कॉलेज के दिनों में वह और उनके दोस्त हमेशा शादी की थीम वाली पार्टी करने का सपना देखते थे. ये पार्टी उनके इस सपने को पूरा करने जा रही थी तो वह अपने दोस्तों के साथ इस पार्टी को एंजॉय करने पहुंच गईं. अवंतिका बताती हैं वह लगभग 100 अन्य यंगस्टर्स के साथ कुतुब मीनार के सामने एक प्रीमियम रेस्तरां और क्लब में एक नकली संगीत फंक्शन एंजॉय करने पहुंचीं. पार्टी का ड्रेस कोड देसी था और उन्होंने भी लहंगा पहना हुआ था.



बिल्कुल शादी जैसी थी डेकोरेशन
पार्टी के लिए रेस्तरां को पीले और गुलाबी रंग की डेकोरेशन और गेंदे के फूलों से बिल्कुल शादी की तरह सजाया था. वहां अलग-अलग स्पॉट्स पर फोटो बूथ्स भी बने थे, जहां पर सभी फोटो क्लिक करा सकते थे. इतना ही नहीं पार्टी में किसी असली शादी के संगीत फंक्शन की तरह मेहंदी आर्टिस्ट भी मौजूद थे, जो मेहमानों के हाथों में मेहंदी लगा रहे थे. पार्टी में पंजाबी और हिंदी गानों की प्लेलिस्ट थी और ढोल वालों ने माहौल को और भी ज्यादा एनर्जेटिक बना दिया था.

कौन-कौन शामिल हो रहा है?
इन पार्टियों में न केवल जेन-जी, बल्कि 40 वर्ष से ऊपर के लोग भी शामिल हो रहे हैं. वे अपने दोस्तों के साथ मिलकर नकली शादी में असली जैसा मजा ले रहे हैं. अगर आप भी इस तरह की किसी पार्टी में शामिल होने और एंजॉय करने का सोच रहे हैं तो बता दें, इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए लगभग 550 रुपये की एंट्री फीस देनी होती है.

सोशल मीडिया और कंटेंट क्रिएशन
कुछ इवेंट कंपनियां और डांस कोरियोग्राफर नकली शादी (फेक वेडिंग्स) का आयोजन सोशल मीडिया कंटेंट बनाने के लिए भी कर रहे हैं. उनका मानना है कि ऐसे वीडियो, जो असली शादी जैसे दिखते हैं वो ज्यादा वायरल होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement