बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा खूबसूरती, फिटनेस और स्टाइल के लिए भी मशहूर हैं. वह वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर लुक में कमाल की दिखती हैं. हाल ही में उन्हें अपने बेटे के साथ शॉपिंग करते हुए स्पॉट किया गया, जहां उनका कैजुअल लुक भी ग्लैमरस नजर आया. आइए डालते हैं एक नजर उनके इस स्टाइलिश लुक पर.
शिल्पा शेट्टी का क्लासी कैजुअल लुक
शिल्पा ने ब्लैक ग्राफिक टी-शर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने स्टाइलिश तरीके से टक-इन किया हुआ था. इस लुक को और ज्यादा कूल बनाने के लिए उन्होंने व्हाइट क्रॉप जैकेट के साथ इसे पेयर किया. बॉटम्स में उन्होंने डेनिम कार्गो पैंट्स पहनी, जिनमें ढेर सारी पॉकेट्स थीं, जो लुक को आरामदायक और ट्रेंडी बना रही थीं.
ऐसे किया स्टाइल
अपने लुक को और ज्यादा कंफर्टेबल और स्टाइलिश बनाने के लिए शिल्पा ने इसे व्हाइट स्नीकर्स के साथ पेयर किया. एक्सेसरीज में उन्होंने एस्थेटिक पेंडेंट वाला नेकलेस, वॉच, सनग्लासेस और रिंग्स कैरी कीं. अपने रॉयल और लग्जरी टच को बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस ने मशहूर ब्रांड Hermes का Birkin बैग कैरी किया, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. इस ऑरेंज बैग ने उनके ओवरऑल लुक में एक अलग चार्म जोड़ दिया था.
सटल मेकअप में भी दिखी नैचुरल ब्यूटी
शिल्पा शेट्टी अपनी नैचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट करना बखूबी जानती हैं. इस बार भी उन्होंने न्यूड मेकअप चुना, जिसमें स्मोकी आईज, ब्रॉन्जर और न्यूड लिपस्टिक शामिल थी. बालों को उन्होंने साइड पार्टिशन के साथ खुला रखा, जिससे उनका लुक और भी ग्रेसफुल नजर आया.
शिल्पा शेट्टी का यह कैजुअल लुक एक बार फिर यह साबित करता है कि स्टाइलिश दिखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं, बस सही कॉन्फिडेंस और परफेक्ट स्टाइलिंग से आप भी अपने लुक को शानदार बना सकते हैं.