scorecardresearch
 

Sara Tendulkar Fashion: सारा का स्टाइलिश ऑल-ब्लैक लुक, कैरी किया इतना महंगा बैग

Sara Tendulkar Fashion: ट्रैवलिंग के लिए सारा ने बेहद कंफर्टेबल और ट्रेंडी मोनोक्रोम लुक चुना. इस सिंपल लेकिन आकर्षक आउटफिट को और निखारने के लिए सारा ने लग्जरी ब्रांड डिओर का हैंडबैग कैरी किया, जिसकी कीमत 3,30,051 रुपये है.

Advertisement
X
Sara Tendulkar Fashion
Sara Tendulkar Fashion

सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा तेंडुलकर अपने यूनिक फैशन सेंस के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. चाहे वह वेस्टर्न हो या एथनिक, सारा हर आउटफिट में बेहद कमाल की लगती हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उनका कैजुअल ऑल ब्लैक लुक चर्चा में है. आइए डालते हैं इस पर एक नज़र.  

कैजुअल और स्टाइलिश लुक  

ट्रैवलिंग के लिए सारा ने बेहद कंफर्टेबल और ट्रेंडी मोनोक्रोम लुक चुना. उन्होंने हाफ-जिप्ड ब्लैक टॉप और मैचिंग ट्राउजर पहना था. टॉप की ढीली स्लीव्स, ओपन कॉलर और बड़े फ्रंट पॉकेट ने उनके लुक को और स्टाइलिश बना दिया. एक्ट्रेस के ट्राउजर्स बेहद आरामदायक और फैशनेबल थे, जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे.  

डिओर के बैग ने बढ़ाया ग्लैमर  

इस सिंपल लेकिन आकर्षक आउटफिट को और निखारने के लिए सारा ने लग्जरी ब्रांड डिओर का हैंडबैग कैरी किया, जिसकी कीमत 3,30,051 रुपये है. एक्सेसरीज की बात करें, तो उन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक को मिनिमल रखते हुए गोल्डन स्टड ईयररिंग्स और एक डेलिकेट नेकचेन पहनी थी.  

नैचुरल मेकअप में लगीं खूबसूरत  

नैचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट करते हुए सारा ने सटल और फ्रेश मेकअप लुक चुना. रेडिएंट बेस, सॉफ्ट ब्लश, डिफाइन्ड आईब्रोज और न्यूड लिपस्टिक के साथ उनका मेकअप बेहद क्लासी लग रहा था. बालों को हाफ-टाई कर और फ्लैट फुटवियर पहनकर उन्होंने अपने लुक को और परफेक्ट बनाया.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement