बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी स्टनिंग ब्यूटी और फैशनेबल अंदाज से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. दमदार एक्टिंग के साथ-साथ उनका फैशन सेंस भी कमाल का है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान वह ब्लैक मिनी ड्रेस में नजर आईं, जहां उनका ग्लैमरस लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा था. आइए डिकोड करते हैं उनका यह शानदार लुक.
रकुल का स्टनिंग लुक
रकुल का यह सिजलिंग अवतार उनके बेहतरीन फैशन सेंस को दर्शाता है. ब्लैक हॉल्टर-नेक मिनी ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस बॉडी-हगिंग ड्रेस ने उनके कर्व्स को खूबसूरती से हाइलाइट किया. लेकिन इस लुक की सबसे खास बात थी ड्रेस के एंड्स पर लगी सेफ्टी पिन्स, जिसने उनके आउटफिट को एक एजी टच दिया.
जूलरी ने बढ़ाई खूबसूरती
एक्ट्रेस ने इस गॉर्जियस ड्रेस के साथ सिल्वर हूप ईयररिंग्स और मल्टी-लेयर्ड सिल्वर रिंग्स कैरी कीं, जो उनके लुक को और ज्यादा एलिगेंट बना रही थीं. हेयरस्टाइल की बात करें तो, उन्होंने मिडिल पार्टिशन के साथ हाई पोनीटेल बनाई, जिससे उनका ओवरऑल लुक और भी शार्प नजर आया.
ग्लोइंग मेकअप ने लगाए चार चांद
एक्ट्रेस के मेकअप ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया. उन्होंने फ्लॉलेस बेस, ड्यूई फिनिश, न्यूड लिपस्टिक, ब्रोंजर, ब्लश और काजल के साथ अपने ग्लैम लुक को पूरा किया. नकली पलकें उनकी आंखों को और ज्यादा डिफाइन कर रही थीं.
रकुल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. उनका यह ऑल-ब्लैक लुक ट्रेंडी और ग्लैमरस गर्ल्स के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन है.