Diwali 2021: रंगोली के 10 लेटेस्ट डिजाइन, दिवाली पर बढ़ाएंगे आपके घर की शोभा
Diwali 2021 Rangoli Designs: दिवाली पर घर के प्रवेश द्वार पर खास सजावट की जाती है और आंगन को दीपों से सजाया जाता है. इस खूबसूरती को रंगोली चार चांद लगाने का काम करती है. अगर इस दिवाली आप भी घर के आंगन में रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन.
Advertisement
X
Diwali 2021: रंगोली के 10 लेटेस्ट डिजाइन, दिवाली पर बढ़ाएंगे आपके घर की शोभा (Photo Credit: Getty Images)
रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन से सजाएं घर का प्रवेश द्वार
कार्तिक महीने की त्रोयदशी से दीपावली का पांच दिनों का त्योहार शुरू होता है. इस दिन मां लक्ष्मी के शुभ चरण घर में पड़ने से इंसान का भाग्योदय होता है. इसलिए घर के प्रवेश द्वार पर खास सजावट की जाती है और आंगन को दीपों से सजाया जाता है. इस खूबसूरती को रंगोली चार चांद लगाने का काम करती है. अगर इस दिवाली आप भी घर के आंगन में रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन.
दिवाली पर रंगोली का ऐसा शानदार डिजाइन आपके घर की शोभा को 10 गुना बढ़ा देगा.