scorecardresearch
 

गर्दन पर चढ़ी चर्बी घटा देंगे ये देसी उपाय, डबल चिन से भी मिलेगा छुटकारा

गर्दन पर अगर फैट जमा हो जाता है तो उससे आपकी पर्सनैलिटी पर बुरा असर पड़ता है. गर्दन पर चढ़ी चर्बी और डबल चिन की परेशानी आपके लुक को बिगाड़ देती है.अगर आप भी गर्दन पर चढ़े फैट को कम करना चाहते हैं तो कुछ देसी उपाय काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मोटापा जब आता है तो सिर्फ पेट ही नहीं बल्कि शरीर के कई हिस्सों में भी चढ़ी हुई चर्बी आपकी पर्सनैलिटी पर बुरा असर डालती है. खासतौर पर अगर गर्दन पर फैट चढ़ गया है तो यह आपके लुक को खराब कर देती है. गर्दन की चर्बी की वजह से ठोड़ी के नीचे डबल चिन की परेशानी हो जाती है. इससे आपके चेहरा ही बदला-बदला लगने लगता है. कम उम्र में भी आपकी उम्र काफी ज्यादा दिखने लगती है. अगर आप भी गर्दन पर चढ़ी चर्बी से परेशान हैं तो कुछ देसी उपाय आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

अगर आप गर्दन पर चढ़ा फैट कम करना चाहते हैं तो घर पर ही कुछ व्यायाम आपकी परेशानी को दूर कर सकते हैं. इनमें आप चिन लिफ्ट एक्सरसाइज कर सकते हैं. इस एक्सरसाइज को करने के लिए अपने सिर को ऊपर की ओर उठाएं और अपनी गर्दन को खींचें. इस स्थिति में 10-15 सेकंड तक रहें और फिर सामान्य स्थिति में लौट आएं. 10 से 15 बार ऐसा करें, यह काफी मददगार साबित होगा.

इसके साथ ही गर्दन पर चढ़ी चर्बी उतारने के लिए आप नेक रोल एक्सरसाइज भी कर सकते हैं. इसे करने के लिए सबसे पहले सिर को धीरे-धीरे राउंड घुमाएं. ऐसा कुछ मिनटों तक करते रहें. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी गर्दन की मांसपेशियां मजबूत होंगी और अतिरिक्त वसा कम हो जाएगी.

वहीं चेहरे की मुस्कान वाली एक्सरसाइज भी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. चेहरे की मांसपेशियों को खींचने और काम करने के लिए मुस्कान व्यायाम करना चाहिए. ऐसा करने से चेहरे और गर्दन के आसपास जमा फैट धीरे-धीरे कम होने लगेगा. 

Advertisement

गलत पोस्चर का भी बड़ा नुकसान

यह भी ध्यान रखें कि आपका गलत पोस्चर भी आपकी इस परेशानी का कारण हो सकता है. दरअसल, अगर आप गलत पोस्चर रखते हैं जिससे सिर आगे की ओर झुका रहता है तो इससे गर्दन की मांसपेशियों पर काफी ज्यादा दबाव पड़ता है. ऐसा होने से गर्दन के आसपास वसा जमा होने लगती है. अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो पोस्चर का ख्याल रखना चाहिए. हमेशा सही और सीधा होकर बैठना या खड़ा हो चाहिए. पीठ को हमेशा सीधा रखना चाहिए और सिर को ऊपर की ओर उठाकर रखना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement