scorecardresearch
 

इन 5 आदतों की वजह से समय से पहले आ जाता है बुढ़ापा, रहें सावधान

हमारा रोजमर्रा की कुछ आदतों की वजह से बुढ़ापे के लक्षण समय से पहले दिखाई देने लगते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं रोजमर्रा की कुछ ऐसी आदतें जो आपको समय से पहले बुढ़ा बना सकती हैं और आपके इन्हें बदलने की जरूरत है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Advertisement
X
लाइफस्टाइल में बदलाव कर बुढ़ापे के लक्षणों से बचा जा सकता है
लाइफस्टाइल में बदलाव कर बुढ़ापे के लक्षणों से बचा जा सकता है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खराब लाइफस्टाइल का पड़ता है बुरा असर
  • समय से पहले आ जाता है बुढ़ापा
  • इन आदतों से रहें सावधान

हमारे लाइफस्टाइल का हमारी सेहत पर बहुत असर पड़ता है. डेली रूटीन की कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिनकी वजह से बुढ़ापे के लक्षण समय से पहले दिखाई देने लगते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं रोजमर्रा की कुछ ऐसी आदतें जो आपको समय से पहले बूढ़ा बना सकती हैं और आपके इन्हें बदलने की जरूरत है.

स्ट्रॉ से पीना- जब हम कोई ड्रिंक स्ट्रॉ से पीते हैं तो हमारे होठों के चारों ओर एक खिंचाव होता है. इससे चेहरे पर प्रीमेच्योर लाइन्स और झुर्रियां पड़ने लगती हैं. अच्छा होगा कि आप ग्लास या कप में ड्रिंक पिएं.

जंक फूड और कोल्ड ड्रिंक- जंक फूड में खूब सारा ट्रांस फैट, नमक और शुगर होता है. इसमें पोषक तत्व नहीं के बराबर होता है. जंक फूड शरीर से कोलेजन की मात्रा कम करता है. कोलेजन चेहरे पर झुर्रियां आने से रोकता है. वहीं सोडा ओर कोल्ड ड्रिंक भी चेहरे पर फाइन लाइन्स बढ़ाते हैं.

शराब का ज्यादा सेवन- कुछ स्टडीज के अनुसार, जो लोग शराब का ज्यादा सेवन करते हैं, उनमें बुढ़ापे के लक्षण जल्दी आ जाते हैं. शराब के ज्यादा सेवन से आंखों के नीचे काले धब्बे, चेहरे पर झुर्रियां और डिहाइड्रेशन होने लगता है.

Advertisement

पेट के बल सोना- सोने से शरीर को एनर्जी मिलती है लेकिन अगर आप पेट के बल सोते हैं तो आपमें बुढ़ापे के लक्षण जल्दी आ सकते हैं. एस्थेटिक सर्जरी जर्नल में छपी एक स्टडी के अनुसार पेट के बल सोने से चेहरे पर सीधा दवाब पड़ता है जिसकी वजह से झुर्रियां बनने लगती हैं. इसलिए अपने सोने का तरीके बदलें.

पूरी नींद ना लेना- नींद पूरी ना होने से भी चेहरे पर झुर्रियां जल्दी आने लगतीं है. नींद पूरी ना होने से पूरा रुटीन बिगड़ जाता हैं. इसका असर भी शरीर पर पड़ता है. यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल केस मेडिकल सेंटर के स्टडी में नींद पूरी ना होने वालों चेहरे पर ज्यादा झुर्रियां देखी गईं हैं. साथ ही इसका एक प्रमुख कारण तनाव भी माना गया है.


 

Advertisement
Advertisement