Sweets for raksha bandhan: भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन आने वाला है. कई दिनों पहले से ही बाजार में दुकानें तरह-तरह की मिठाइयों और राखियों से सज जाती हैं. कई लोग इस त्योहार पर घर में मिठाइयां बनाते हैं. इस रक्षाबंधन पर अगर आप भी घर में मिठाई बनाने का सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके काम की है. हम आपके लिए कई मिठाई के ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप कम सामग्री में आसानी से तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी-
केसर फिरनी
रक्षाबंधन के लिए सबसे बेस्ट है ठंडी-ठंडी फिरनी. त्योहार पर कुल्हड़ में केसर फिरनी का स्वाद चखकर सभी को मजा आ जाएगा. इसे बनाना काफी आसान है. रेसिपी को एक बार फॉलो करने पर ही आप बढ़िया फिरनी बनाकर तैयार कर लेंगे. आइए जानते हैं फिरनी बनाने का तरीका-
कलाकंद मिठाई
घर में मिठाई बनाना लोगों को मुश्किल काम लगता है इसलिए ज्यादातर लड्डू और बर्फी ही बनाकर ट्राई करते हैं. अगर आप चाहें तो हलवाई जैसी स्वादिष्ट कलाकंद भी घर पर बना सकते हैं. रक्षाबंधन के खास अवसर पर आप अपने हाथों से बनी कलाकंद से भाई का मुंह मीठा करा सकते हैं. आइए जानते हैं कलाकंद बनाने की विधि.
घेवर
रक्षाबंधन वाले दिन बाजार से घेवर खरीदने के बजाए आप घर पर घेवर बनाकर सभी को सरप्राइज कर सकते हैं. इसे बनाना कई लोगों को मुश्किल लगता है लेकिन असल में ऐसा नहीं है. घेवर बनाना वाकई कोई मुश्किल काम नहीं है. अगर आप अपने हाथों से टेस्टी और परफेक्ट घेवर बनाना चाहते हैं तो रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
रबड़ीदार सेवईं
रक्षाबंधन पर कई घरों मीठे में सेवईं बनाने का रिवाज है. आप भी इस दिन दूध में बनी रबड़ीदार सेवईं बनाकर अपने भाई या बहन को खिला सकते हैं. रेसिपी जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. यकीनन इसका स्वाद सभी को बेहद पसंद आएगा.
आसान गुलाब जामुन
गुलाब जामुन तो हर किसी को पसंद होता है तो क्यों ना इस बार रक्षाबंधन पर गुलाब जामुन ही बनाया जाए. यूं तो आपने गुलाब जामुन कई बार बनाए होंगे, लेकिन कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है, जैसे गुलाब जामुन का फटना या बीच में से टाइट होना आमतौर पर देखने को मिलता है. हम आपको गुलाब जामुन की रेसिपी के साथ-साथ कुछ ऐसे टिप्स भी बताएंगे जिससे आपके गुलाब जामुन बेहद स्वादिष्ट और परफेक्ट बनेंगे. रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.