scorecardresearch
 

पान आइसक्रीम के स्वाद के दीवाने हो जाएंगे आप, घर में देसी तरीके से ऐसे करें तैयार

गर्मियों में आइसक्रीम हमें ताजगी और राहत का एहसास कराती है. इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. घर में आप देसी तरीके से तैयार करके मेहमानों को भी पान आइसक्रीम सर्व कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

Advertisement
X
Paan Ice Cream
Paan Ice Cream

Paan Ice Cream Recipe: गर्मियों में आइसक्रीम ठंडक देती है. ठंडे और मज़ेदार स्वाद के कारण बच्चे-बड़े सभी आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं. यूं तो आपने कई फ्लेवर्स की आइसक्रीम जैसे वनीला, चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, मैंगो आदि खाई होंगी लेकिन क्या आपने कभी पान की आइसक्रीम खाई हैं. इसका स्वाद भी बहुत मज़ेदार होता है. आज हम आपको बताएंगे पान से बनी आइसक्रीम की आसान रेसिपी.

Paan ice cream ingredients: पान आइस्क्रीम सामग्री:

  • 2 कप दूध
  • 1 कप मलाई
  • 1 कप चीनी
  • 10-12 पान के पत्ते
  • 1/2 चम्मच ग्रीन फूड कलर
  • 1/2 चम्मच पान मसाला
  • 1/4 चम्मच गुलकंद
  • 1/4 चम्मच सौंफ़ पाउडर
  • चार पिस्ता या बादाम - बारीक कटे हुए 

How to make paan ice cream at home: पान आइसक्रीम बनाने की विधि:

सबसे पहले एक बर्तन में 2 कप दूध डालें. अब इसे धीमी आंच पर 10-15 मिनट पकने दें, ताकि यह थोड़ा गाढ़ा हो जाए. इसके बाद दूध को ठंडा होने के लिए रख दें. 

सामग्री को ग्राइंड कर लें

अब 10-12 पान के पत्तों को धोकर, इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद मिक्सर जार में कटे हुए पान के पत्ते, 1 कप चीनी, 1/2 चम्मच पान मसाला, 1/2 चम्मच ग्रीन फुड कलर, 1/4 चम्मच गुलकंद और 1/4 चम्मच सौंफ का पाउडर डालें और 1 कप मलाई डालें. इन्हें अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें.

Advertisement

सामग्री को गाढ़े दूध में मिलाएं

अब इस मिश्रण को ठंडे दूध में मिलाएं और फिर से मिक्सर जार में डालकर  अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को आइसक्रीम बनाने वाले साचे या किसी गहरे और चोकोर बर्तन में डालकर, इसे 4-6 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें.

जब मिश्रण पूरी तरह से जम जाए तो इसे निकाल लें. तैयार है आपकी स्वादिष्ट पान आइसक्रीम. अब इसे सर्विंग बाउल में डालकर कटे हुए पिस्ता या बादाम से सजाएं और ठंडी-ठंडी आइसक्रीम का लुफ्त उठाएं.


 

Advertisement
Advertisement