scorecardresearch
 
Advertisement
हेल्दी फूड

नॉनवेज के शौकीन हैं तो जरूर ट्राई करें चिकन की ये 10 रेसिपी, घर में ही मिलेगा रेस्टोरेंट का स्वाद

Chicken
  • 1/12

चिकन खाने के शौकीन लोग इसकी हर डिश का स्वाद चखना पसंद करते हैं. किसी को ग्रेवी वाला चिकन पसंद आता है तो किसी को भुना, कबाब, शॉरमा आदि. अगर आप चिकन डिश की मेन्यू को देखें तो उसमें लंबी लिस्ट शामिल होती है. 

Chicken Recipes
  • 2/12

अगर चिकन आपके भी फेवरेट फूड में शामिल है तो इसके अलग-अलग रूप का स्वाद आपको जरूर लेना चाहिए. आज हम आपके लिए चिकन से बनने वाली कई स्वादिष्ट डिश की रेसिपी लेकर आए हैं. आइए देखते हैं मुर्ग मुस्सलम से लेकर चिकन करी की परफेक्ट विधि.

Achari Chicken
  • 3/12

अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो एक बार अचारी चिकन जरूर ट्राई करें. इसका चटपटा अचारी स्वाद आपको जरूर भाएगा. इसे मैरिनेट करके तैयार किया जाता है. अचार के मसालों के साथ आप इसे बना सकते हैं. आइए जानते है अचारी चिकन बनाने की विधि.

Advertisement
Grilled Chicken
  • 4/12

चिकन एक ऐसी डिश है जिसे हम कई रूप दे सकते हैं, फ्राईड चिकन, लेमन चिकन, चिकन पकौड़ा, चिकन करी, चिकन मोमोज और बहुत कुछ. आज हम आपके लिए स्पेशल रेस्तरां स्टाइल ग्रिल चिकन की रेसिपी लेकर आए हैं. प्रोटीन रिच इस चिकन को आप एक बार चख लें तो यकीनन आपका बार-बार खाने का दिल करेगा. जानें इसकी परफेक्ट रेसिपी और जरूरी टिप्स.

Chicken Laccha Pakode
  • 5/12

ज्यादातर लोग लंच या डिनर में चिकन खाना पसंद करते हैं, लेकिन इससे कुछ ऐसी डिशेज भी बनाई जाती हैं, जिन्हें ब्रेकफास्ट और स्नैक्स में चाव से खाया जाता है. अगर आप नॉनवेज खाना पसंद करते हैं तो एक बार चिकन लच्छा पकोड़े बनाकर जरूर ट्राई करें. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि. 

Nimbu Hari Mirch Chicken Tikka Dry
  • 6/12

चिकन टिक्का खाना काफी लोगों को पसंद होता है. इसका नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. इसे बनाने की विधि बेहद आसान है. अगर आप घर आए मेहमानों को खुश करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं झटपट नींबू हरी मिर्च चिकन टिक्का बनाने की आसान रेसिपी. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Chicken Nugget
  • 7/12

नॉववेज खाने के दीवानों को चिकन नगेट्स का स्वाद भी खूब लुभाता है. अब आप घर पर ही चिकन नगेट्स बनाने सीख लें तो जब मर्जी तक बनाकर खा सकते हैं. आइए जानते हैं आसान विधि. 

Murgh Mussallam
  • 8/12

मुगलों की शाही डिश में से एक मुर्ग मुस्सलम का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. अगर आप नॉनवेज लवर हैं और बनाने का भी शौक रखते हैं तो इस बार मुर्ग मुसल्लम की ये रिसपी जरूर ट्राई करें. आइए जानते हैं घर पर इस चिकन को आसान तरीके से कैसे तैयार किया जाए. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Chicken Masala
  • 9/12

चिकन मसाला डिश कई तरह के खुशबूदार मसालों से बनी बहतरीन डिश है. मसालों से इसमें अलग स्वाद आता है. इस रेसिपी से एक बार चिकन मसाला जरूर ट्राई करें. यकीनन आप इसका स्वाद कभी भूल नहीं पाएंगे. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Mughlai Chicken
  • 10/12

मुगलई डिश कई तरह के खुशबूदार और स्वादिष्ट मसालों का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. मुगलई चिकन रेसिपी को हांडी में पकाया जाता है. अगर आप भी इस डिश को एंजॉय करना चाहते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं इसे बनाने का आसान तरीका. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

lemon Chicken
  • 11/12

नॉनवेज लवर्स को लेमन चिकन का स्वाद बहुत भाएगा. हल्के मसाले में बना ये चिकन बहुत ही लजीज होता है. इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता. इसकी परत काफी कुरकुरी होती है. इसे प्याज और मिंट सॉस से खाया जाए तो स्वाद दोगुना हो जाता है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Hyderabadi Chicken Curry
  • 12/12

आपने चिकन ग्रेवी, चिकन करी और कढ़ाई चिकन जैसी डिशेज का लुत्फ उठाया होगा लेकिन क्या आपने घर पर हैदराबादी चिकन करी ट्राई की है. नॉनवेज के शौकीन लोगों को चिकन करी का ये स्वाद बहुत पसंद आएगा. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement