भगवान शिव के भक्त पूरे साल सावन के पावन महीने का इंतजार करते हैं. वैसे तो पूरे महीने ही शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है. लेकिन सोमवार दिन ज्यादातर लोग मंदिर में भोले भंडारी को जल चढ़ाने और पूजा-अर्चना करने जाते हैं. सावन में महिलाएं हरी चूड़ियां पहनती हैं, मेहंदी लगवाती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं, इसके साथ ही महिलाएं साड़ी, सूट जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनती हैं. सावन में हर महिला खुद को एथनिक लुक में भी गॉर्जियस दिखाना पसंद करती है, ऐसे में वो अपने लुक को लेकर काफी परेशान भी होती हैं.
अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि इस सावन सोमवार में क्या पहनें और खुद को कैसे सबसे अलग दिखाएं. तो आपकी हेल्प के लिए हम हाजिर हैं, हमारे पास कुछ आइडिया हैं जो बेस्ट लुक देने में आपकी मदद कर सकते हैं. सावन के सोमवार के लिए आप आलिया भट्ट से लेकर कैटरीना कैफ के इन साड़ी-ब्लाउज लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए आलिया भट्ट का ये साड़ी लुक एकदम परफेक्ट है. आलिया का ये महाराष्ट्रीयन लुक आप भी सावन में रीक्रिएट कर सकती हैं, उन्होंने नारंगी और पिंक कलर की नौवारी साड़ी पहनी है. साड़ी के साथ उन्होंने मिनिमल जूलरी पहनी है और इस लुक में वो खूब जच रही हैं.
साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं और उनके साड़ी लुक्स फैंस को काफी इंप्रेस करते हैं. इस सावन आप भी साई का ये लाल साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं, जिसके साथ उन्होंने बॉक्स वाले डिजाइन का ब्लाउज पहना है.
लंबी लड़कियों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो कृति सेनन के इस खूबसूरत साड़ी लुक को कॉपी कर सकते हैं. लाल रंग की जगह आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो कृति की ये लाइट पिंक साड़ी-ब्लाइज डिजाइन आपके लिए बेस्ट है.
कटरीना कैफ की ये काशीदा कढ़ाई साड़ी बेहद सुंदर है जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाइज पहना है. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ सिर्फ कान में झूमके पहने हैं और गले को खाली छोड़ा है. माथे पर छोटी-सी बिंदी लगाए कटरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
रश्मिका मंदाना
'पुष्पा 2' की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना के साड़ी लुक को भी आप इस सावन पहन सकती हैं. ब्राइट येलो कलर की साड़ी में रश्मिका बहुत अच्छी लग रही हैं और उसके साथ उन्होंने सिंपल मैचिंग ब्लाउज पहना है. रश्मिका ने नो-मेकअप लुक में माथे पर लाल रंग का तिलक लगाया है और ये किसी भी व्रत और पूजा के लिए परफेक्ट लुक हो सकता है.