Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
> मिंटू पेट्रोल पंप पर- अरे भाई , जरा 10 रुपए का पेट्रोल डाल दो...
सेल्समैन- चौंकते हुए भाई, इतना पेट्रोल डलवाकर जाना कहां है?
मिंटू- अरे यार, कहीं नहीं जाना, हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं...
सेल्समैन बेहोश.
> डायरेक्टर- तुम्हें फिल्म का मेन सीन मिल रहा है.
बस तुम्हें अपने नौकर को आवाज लगाते हुए ये सीढ़ियां उतरकर नीचे आना है.
और जैसे ही तुम नीचे आओगे सामने शेर खड़ा होगा,
बस तुम्हें शेर को कुछ देर घूरकर देखना है, समझ गए?
हीरो - मैं तो समझ गया, लेकिन आपने शेर को सीन समझा दिया क्या?
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें
> बेटा - पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी - वो कैसे बेटा?
बेटा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगीं.
> पार्क के सूचना पट्टी पर एक सुविचार लिखा था.
पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है,
उसके नाम पर एक पेड़ लगाएं'
ये बात टीटू के दिल को छू गई.
उसी दिन उसने गर्लफ्रेंड्स को याद करते हुए
आखिर में एक बीघा जमीन लेकर गन्ना बो डाला...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)