Viral Jokes: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आप कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.
> गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा…!!!
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई...
> टीटी ने रवि को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया...
टीटी- टिकट दिखाओ...!
मौंटी- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं...
टीटी- क्या सबूत है...?
मौंटी- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है...
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पहला दोस्त - खुशी और अफसोस की मिक्स फीलिंग कब आती है...?
दूसरा दोस्त - मुझे क्या पता, तू ही बता दे.
पहला दोस्त - जब स्कूल में साथ पढ़ी हुई लड़की बोल दे कि मैं उन दिनों तुमको बहुत पसंद करती थी...!
> लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा...!
दोस्त - क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?
लड़का - आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की!
दोस्त - वाह भाई, क्या बात हुई?
लड़का - मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)