1) पप्पू की दीवार घड़ी बंद हो गई. जब पप्पू ने घड़ी को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला.
पप्पू बोला – अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही मर गया है.
2) पति (मरते समय अपनी बीवी से) - अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए - कोई बात नहीं जी.
पति - तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपये दिए थे, वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी - कोई बात नहीं, मैंने आपको माफ किया.
पति - तेरी कीमती साड़ियां भी मैंने ही चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी - कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था, अब आप आराम से मर जाइए!!
3) टीचर: किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
स्टूडेंट: एग्जामिनेशन हॉल
टीचर बेहोश.
4) पप्पू- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था.
डॉक्टर- तो अब क्या ?
पप्पू- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा पूछता चलूं अब नहा लूं क्या?
5) संता – जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रूपये दूंगा.
बंता – बोल क्या इच्छा है तेरी ?
संता – मुझे 2 लाख रुपये चाहिए.