scorecardresearch
 

Funny Jokes in Hindi: मरते हुए पति को पत्‍नी ने बताया ऐसा राज़, जानकार नहीं रोक पाएंगे हंसी...

Funny Jokes in Hindi: ये मजेदार चुटकुले आपका दिन बना देंगे. एक बार पढ़ें और पेट पकड़कर हंसें.

Advertisement
X
Funny Jokes in Hindi
Funny Jokes in Hindi

1) पप्पू की दीवार घड़ी बंद हो गई. जब पप्पू ने घड़ी को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला.
पप्पू बोला – अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही मर गया है.

2) पति (मरते समय अपनी बीवी से) - अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए - कोई बात नहीं जी.
पति - तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपये दिए थे, वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी - कोई बात नहीं, मैंने आपको माफ किया.
पति - तेरी कीमती साड़ियां भी मैंने ही चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी - कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था, अब आप आराम से मर जाइए!!

3) टीचर: किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
स्टूडेंट: एग्जामिनेशन हॉल
टीचर बेहोश.

4) पप्पू- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था.
डॉक्टर- तो अब क्या ?
पप्पू- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा पूछता चलूं अब नहा लूं क्या?

Advertisement

5) संता – जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रूपये दूंगा.
बंता – बोल क्या इच्छा है तेरी ?
संता – मुझे 2 लाख रुपये चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement