
Funny Jokes in Hindi: इन मजेदार चुटकुलों को पढ़ आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
1) टीचर: पास्ट और फ्यूचर टेंस की कोई परिभाषा देकर बताओ!
चिंटू: एक खूबसूरत लड़की को देख कर बूढ़े पास्ट टेंस में और लड़के फ्यूचर टेंस में चले जाते हैं !!!
2) छुट्टी के लिए कर्मचारी ने बॉस से बताई कमाल की वजह,
कर्मचारी- सर, मुझे दो दिन की छुट्टी चाहिए...
बॉस- क्या काम है, किसलिए छुट्टी चाहिए?
कर्मचारी- काम तो कुछ खास नहीं है. बस लेकर देखना है कि छुट्टी कैसी होती है.
3) टीचर : तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो ?
संजू : हां
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ?
संजू : मरा हुआ परिंदा
टीचर : भाग पागल कहीं का...

4) मोनू (सोनू से) – तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो…
सोनू – जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी है…
5) बॉस के जोक पर पूरी टीम हंसने लगी लेकिन पप्पू नहीं हंसा.
बॉसः तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या?
पप्पूः सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है.