scorecardresearch
 

Funny Jokes: जब मच्छर के पापा ने पूछा- उड़कर कैसा लगा, जवाब सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Jokes
Jokes

मच्छर का बच्चा पहली बार उड़ा, जब वापस आया तो
पापा ने पूछा: कैसा लगा उड़कर?
मच्छर ने कहा: बहुत अच्छा... जहां भी गया, लोग तालियां बजा रहे थे.

 

लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से: मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता, घर वाले नहीं मान रहे हैं.
लड़की: तुम्हारे घर में कौन -कौन है?
लड़का: एक बीवी और 2 बच्चे.

 

बाप: नालायक तू फेल कैसे हो गया?
बेटा: पेपर में मास्टरजी ने सवाल ही ऐसे दिए थे, जो मैंने कभी सुने ही नहीं थे. 
बाप: तो तूने जवाब कैसे-कैसे लिखे?
बेटा: मैं भी होशियार ठहरा... मैं भी ऐसे उत्तर लिख आया, जो कभी मास्टर ने भी नहीं सुने.

 

चिंटू: क्या तुम्हें जापानी भाषा बोलनी आती है?
पिंटू: हां एकदम अच्छे से आती है, बस अंग्रेजी में लिखी होनी चाहिए 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


आर्मी ट्रेनिंग के दौरान,अफसर ने पूछा: 'ये हाथ में क्या है'?
सुरेश: “सर, बन्दूक है !”
अफसर : “ये बन्दूक नहीं! तुम्हारी इज़्ज़त है, शान है, ये तुम्हारी मां है मां !!”
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा: “ये हाथ में क्या है?”
रमेश: सर,ये सुरेश की मां है, उसकी इज़्ज़त है, उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी..!
सर बेहोश…

Advertisement

 

गप्पू जंगल से जा रहा था तभी एक पैर में सांप ने काट लिया, 
गप्पू को गुस्सा आया और टांग आगे करके बोला: ले काट ले जितना काटना है.
सांप ने 3-4 काटा और थक कर बोला: अबे तू इंसान है या भूत?
गप्पू: मैं तो इंसान ही ठहरा पर मेरा ये पैर नकली है...

 

पति और पत्नी कहीं जा रहे थे
तभी एक भिखारी वहां से गुजरा और आवाज लगाई- 
‘ऐ हुस्न की मल्लिका, अंधे को 5 रूपए दे दे’
पति ने पत्नी की तरफ देखा और बोला-
‘दे दो, बेचारा वाकई अंधा है…’

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement