scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Latest Jokes: स्कूल की असली परिभाषा जानकर खूब हंसेंगे आप, पढ़िए वायरल चुटकुले

Latest Hindi Jokes
  • 1/8

हंसना-मुस्कुराना किसे पसंद नहीं पसंद होता लेकिन आजकल भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने लिए टाइम नहीं निकाल पाते हैं. जिंदगी की भागदौड़ में अक्सर लोग उदास हो जाते हैं. ऐसे में चुटकुले और जोक्स काफी मददगार साबित होते हैं.

Funny Jokes
  • 2/8

> पंडित जी ने कुंडली मिलाई.
36 के 36 गुण मिल गए.
लड़के वालों ने मना कर दिया.
लड़की वाले हैरान होकर पूछने लगे.
जब सारे गुण मिलते है तो आप मना क्यों कर रहे हैं?
लड़के वाले- हमारा लड़का बिल्कुल लफंगा है.
अब क्या बहू भी उस जैसी ले आये क्या?

Viral Memes
  • 3/8

> टीचर- स्कूल क्या है?
स्टूडेंट- स्कूल वह जगह है जहां हमारे पापा को लूटा और हमें कूटा जाता है.

Advertisement
Funny Jokes
  • 4/8

> टीचर- बताओ आई लव यू शब्द का आविष्कार कहां हुआ?
गोलू- चाइना में...
टीचर- वह कैसे?
गोलू- इसमें चाइनीज चीज के ही गुण हैं. ना गारंटी...ना वारंटी.
 

Jokes in Hindi
  • 5/8

> दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
रोहन- यार...पुराने जमाने में जब टेलीफोन सेवा नहीं थी, तब लोग एक दूसरे को कैसे मिस कॉल देते थे...
सोहन- यार... तब तो हिचकी को ही मिस कॉल माना जाता था.

Chutkule
  • 6/8

> सास (बहू से)- तुम्हारी योग्यता क्या है?
बहू- नेत्र नेत्र चाय...
सास- क्या मतलब?
बहू- आईआईटी
सास बेहोश.

Memes
  • 7/8

> टीटू ने बिना बताए मार ली स्कूल की छुट्टी....
टीचर- कल स्कूल क्यों नहीं आए?
छात्र- क्यों कल जो आए थे उन्हें आपने कलेक्टर बना दिया क्या?

Joke
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement