Viral Jokes In Hindi: जीवन में टेंशन लेने से कोई फायदा नहीं, इससे मानसिक स्वास्थ्य ही खराब होता है. इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है खुश रहना. मनोचिकित्सक भी हमेशा हंसने मुस्कराने की सलाह देते हैं. ऐसे में यदि आप हंसने की आदत डाल लें तो आप तनाव मुक्त होने के साथ ही कई तरह की मानसिक बीमारियों से निजात पा सकते हैं.
चाचा- बेटा क्या करते हो?
भतीजा- नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं.
चाचा - सोशल वर्कर हो?
भतीजा- नहीं चाचा जी, फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं.
टीचर राजू से - बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है...?
राजू- जेबरा
टीचर- वो कैसे?
राजू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना.
सिक्योरिटी गार्ड से नौकरी के लिए इंटरव्यू में पूछा गया कि अंग्रेजी आती है...?
गार्ड का शांतिपूर्ण जवाब
क्यों चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या?
एक दर्जी बस में चढ़ा. उसके पास फोन आया. उसने फोन उठाया और बोला...
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा. इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई.
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ
सोनू- आम, केला, अमरूद
टीचर- शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ
सोनू- एक दर्जन केले
रवि मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया.
सवाल - सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
रवि - कार्टून नेटवर्क