हरियाणा के पलवल में बीच सड़क पर एक महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला के निशाने पर एक पुलिस वाला और उसका खुद का पति था. महिला ने पुलिसवाले के साथ जमकर बदसलूकी की. महिला का आरोप है कि उनके पति किसी दूसरी महिला के साथ रंगरलिया मना रहे थे. पति को रंग हाथों पकड़ने के बाद महिला ने पुलिस को बुलाया लेकिन मौके पर पहुंचे इस पुलिसवाले ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने पुलिसवाले के साथ हाथापाई कर दी. वीडियो देखें.