scorecardresearch
 
Advertisement

टिकट कटा तो नेता जी के निकले आंसू

टिकट कटा तो नेता जी के निकले आंसू

आगरा में बीजेपी के एक नेता ये उम्मीद लगाए बैथे कि उन्हें पार्षद का टिकट मिलेगा. लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. अब नेता जी को टिकट नहीं मिला तो उनके कलेजे का दर्द फूट पड़ा और तो और रोते बिलखते नेता जी पहुंच गए सीधे मां के दरबार. देखिए जनाब को पार्षद का टिकट नहीं मिला तो सीधे माता के दरबार में पहुंच गए शिकायत लेकर. मन इतना दुखी है कि मां दुर्गा से फूट फूटकर रोते रोते अपने मन की सारी बात कह गए.

Advertisement
Advertisement