scorecardresearch
 
Advertisement

अमेरिकी सैनिकों की एशिया में तैनाती, बढ़ेगी चीन की मुश्किल

अमेरिकी सैनिकों की एशिया में तैनाती, बढ़ेगी चीन की मुश्किल

हिंद महासागर, दक्षिण कोरिया, जापान, फिलिपिन्स में अमेरिका भेंज रहा है अपनी सेना. इन सारी जगहों पर अमेरिका के पहले से ही सैन्य ठिकाने हैं. युद्धपोत से लेकर सबमैरिन तक की तैनाती है. दुनिया के सबसे आधुनिक हथियारों से लैश अमेरिकी सेना आ रही है चीन को सबक सिखाने. भारत कमजोर नहीं है कि वो अमेरिका को न्योता दे, भारत चीन से निपट लेगा, लेकिन निपटना खुद अमेरिका को भी है इसलिए वो ललकार कर अपनी फौज की तैनाती एशिया रिजन में कर रहा है. इसमें कोई अगर-मगर नहीं है, अमेरिका के हजारों सैनिक डेरा डाल चुके हैं, हजारों आने वाले हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement