ईरान(Iran) के खुमैनी हवाई अड्डे के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. 180 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को लेकर उड़ान भर रहा ये विमान यूक्रेन(Ukrain) का था. ईरानी समाचार एजेंसी के मुताबिक, तकनीकी खराबी के कारण विमान उड़ान भरने के बाद ही क्रैश हो गया. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है.
As per Fars news agency of Iran, a Ukraine International Airlines Boeing 737 crashed due to technical problems after take-off from Imam Khomeini airport with 180 passengers and crew aboard.