अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है. फिल्म खुले में शौच की समस्या को दर्शाएगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में भूमि पेडनेकर हैं. यह फिल्म वास्तविक जीवन की कहानी कहती है कि किस तरह एक महिला अपनी शादी के कुछ दिन बाद अपने पति को उस समय छोड़ देती है जब उसे पता चलता है कि घर में शौचालय नहीं है.