डेरा सचखंड के नेता संत रामानंद का शव आज यहां ले आया गया और आज ही कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.  जालंधर से 15 किमी दूर बल्लान में आज सुबह वियना से एक विशेष विमान से संत का शव लाया गया.