सात समंदर पार विएना से एक चिंगारी फूटी लेकिन उसकी आग में जला पंजाब. विएना में संत रामानंद की हिंसक झड़प में मौत के बाद उनके समर्थकों का गुस्सा पंजाब के कई हिस्सों में फूटा लेकिन तीसरे दिन विरोध का बवंडर थमता नजर आया.