scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतकः राहुल गांधी ने एक बच्चे को देखकर रोका काफिला

शतक आजतकः राहुल गांधी ने एक बच्चे को देखकर रोका काफिला

गुजरात की जंग में राहुल ने संभाल रखा है मोर्चा...नवसारी और वलसाड में कई जगहों पर रैली और रोड शो. वलसाड में राहुल गांधी का रोड शो...एक बच्चे को देखकर रोका काफिला...पिता की गोद में खेल रहे बच्चे को किया दुलार. बीजेपी के गढ़ वलसाड में राहुल के रोड शो के दौरान राहुल गांधी का नया अंदाज...मानव पटेल नाम के बच्चे के साथ लिया इलाके का जायजा.वलसाड के परदी में राहुल ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना...कालेधन, नोटबंदी और जीएसटी को लेकर उठाए सवाल. नवसारी में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं से मिले राहुल गांधी....चुनावी रणनीति को लेकर माथापच्ची. गुजरात दौरे पर भूमि अधिग्रहण से प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे राहुल गांधी...कहा- किसानों से जमीन लेना सबसे बड़ा भ्रष्टाचार. गुजरात में नए समीकरण की आहट...राहुल गांधी से मिले दलित नेता जिग्नेश मेवानी...नवसारी में करीब 20 मिनट तक चली मुलाकात. देखिए शतक आजतक.....

Advertisement
Advertisement