scorecardresearch
 
Advertisement

जब संब‍ित पात्रा बोले- ऐसे च‍िल्ला-चोट का ड‍िबेट नहीं चलेगा भैया

जब संब‍ित पात्रा बोले- ऐसे च‍िल्ला-चोट का ड‍िबेट नहीं चलेगा भैया

कोरोना से जंग के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान क‍िया. इसी के साथ देश की वित्तमंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने 6 लाख करोड़ कैसे खर्च किए जाएंगे, इसका ह‍िसाब द‍िया. लेक‍िन देश के हर तबके को क्या इस राहत पैकेज का फायदा म‍िल पाएगा. इस मुद्दे पर बात करने के लिए आजतक से जुडे बीजेपी के प्रवक्ता संब‍ित पात्रा और कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्र‍िया श्रीनेत. इस शो के दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब संब‍ित पात्रा ने सुप्र‍िया श्रीनेत पर च‍िल्ला-चोट करने का आरोप लगाते हुए उन्हें सुनने को कहा.

Advertisement
Advertisement