आतंकवादियों के खिलाफ नॉनस्टॉप ऑपरेशन के साथ साथ जम्मू कश्मीर को लेकर पिछले कुछ सालों में बड़े एक्शन हुए हैं. जिसमें खासतौर पर टेरर फंडिंग को लेकर अलगाववादियों पर एनआईए का शिंकजा. पाकिस्तान की टेरर फंडिंग से कश्मीर में आग लगाने वालों को तिहाड़ जेल में डाला गया. उन देशविरोधी तत्वों पर कार्रवाई हुई जो कश्मीर में भारत विरोधी एजेंडा चलाते हैं. लेकिन अनुच्छेद 35 ए एक ऐसा मुद्दा है. जिस पर कश्मीर में मुख्य पार्टियों के नेता भी लोगों को उकसाने जैसे बयान देते रहे हैं. इस वीडियो में अनुच्छेद 35 ए के बारे में आपको समझाएंगे.
Modi government is in action mode on Kashmir issue. Many bigger actions and decisions have been taken for Kashmir in recent years. But Article 35A has always been a topic of discussion. We will explain about 35A in this video.