अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे समतलीकरण के दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को कई पुरातात्विक मूर्तियां खंभे और शिवलिंग मिले हैं. 4 फीट से बड़ा एक शिवलिंग उस हिस्से से मिला है जहां मलवा को हटाने और समतलीकरण का काम चल रहा था. खुदाई के दौरान भारी संख्या में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों के अतिरिक्त 7 ब्लैक टच स्टोन के स्तम्भ, 6 रेड सैंडस्टोन के स्तम्भ सहित 4 फ़ीट से बड़ा का एक शिवलिंग भी प्राप्त हुआ है. आजतक से इस बारे में बात की VHP के महासचिव विनोद बंसल से. देखें क्या बोले विनोद बंसल.
In a massive development on Thursday, a five-foot Shivaling, seven pillars of black touchstone, six pillars of red sandstone and broken idols of Devi-Devtas were found at Ayodhya Ram Janmabhoomi temple site. Watch the video to know how VHP reacted.