scorecardresearch
 
Advertisement

VHP महासचिव बोले- रामजन्मभूमि पर आक्रमण की दास्तान बयां कर रहीं मूर्तियां

VHP महासचिव बोले- रामजन्मभूमि पर आक्रमण की दास्तान बयां कर रहीं मूर्तियां

अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे समतलीकरण के दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को कई पुरातात्विक मूर्तियां खंभे और शिवलिंग मिले हैं. 4 फीट से बड़ा एक शिवलिंग उस हिस्से से मिला है जहां मलवा को हटाने और समतलीकरण का काम चल रहा था. खुदाई के दौरान भारी संख्या में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों के अतिरिक्त 7 ब्लैक टच स्टोन के स्तम्भ, 6 रेड सैंडस्टोन के स्तम्भ सहित 4 फ़ीट से बड़ा का एक शिवलिंग भी प्राप्त हुआ है. आजतक से इस बारे में बात की VHP के महासचिव विनोद बंसल से. देखें क्या बोले विनोद बंसल.

In a massive development on Thursday, a five-foot Shivaling, seven pillars of black touchstone, six pillars of red sandstone and broken idols of Devi-Devtas were found at Ayodhya Ram Janmabhoomi temple site. Watch the video to know how VHP reacted.

Advertisement
Advertisement