scorecardresearch
 
Advertisement

जोधपुर: पाक विस्थापित परिवार की खेत से मिलीं 11 लाशें, देखें VIDEO

जोधपुर: पाक विस्थापित परिवार की खेत से मिलीं 11 लाशें, देखें VIDEO

राजस्थान के जोधपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां देचू के लोड़ता अचलावता गांव में 11 लोगों की मौत हो गई है. खेत मे इन सभी 11 लोगों के शव मिले हैं. सभी मृतक पाक विस्थापित बताए जा रहे हैं. ये सभी लोग एक ही परिवार के थे और अचलावता गांव में खेती का काम करते थे. इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. जोधपुर के देचू थाना क्षेत्र के लोड़ता गांव में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 11 लोगों के शव बरामद किए. देखिए वीडियो.

11 Hindu refugees of a family from Pakistan found dead on farm in Dechu, Jodhpur. Police are yet to ascertain the cause and means of death but they suspect it to be a case of suicide by consuming some chemical. The incident occurred in Dechu police station area limit, 150 km away from Jodhpur district headquarters. Watch video.

Advertisement
Advertisement