मुक्तसर साहिब (Muktsar Sahib) में कांग्रेस पार्षद (Congress Councillor) के भाइयों द्वारा एक महिला को सड़क पर घसीट कर पीटने के मामले को 24 घंटे भी नहीं बीता था कि पंजाब में एक औऱ नेता के रिश्तेदार की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया. तस्वीरें पटियाल की हैं. पटियाला (Patiala) के तोप खाना मोड़ पर एक युवक को कई लोग बुरी तरह से पीट रहे हैं. पीटने वाला कोई और नहीं बल्कि 47 नंबर वार्ड से कांग्रेस पार्टी की पार्षद का देवर बताया है. आरोपी युवक ने हाथ में कृपाण भी पकड़ी हुई है और उसी से नीचे पड़े युवक को मारता हुआ दिखाई दे रहा है. तस्वीरों में आप देख रहे हैं कि तरह से आरोपी ने नीचे गिरे युवक के गर्दन पर पैर रखकर उसे मार रहा है. बताया जा रहा कि आरोपी युवक के साथ पीड़ित परिवार की पुरानी रंजिश है. इसी रंजिश में ये घटना घटी है.
The incidents of hooliganism of family members of leaders of political parties are coming into light one after another. The fresh incident is of Patiala, where brother-in-law of the Congress councillor of ward number 47 has badly beaten a boy. The video of the accused beating the boy has gone viral. In the video, the accused can be seen thrashing the boy badly. Watch video.