scorecardresearch
 
Advertisement

काशी में बही विकास की गंगा: जानें, PM मोदी के दौरे की 5 बड़ी बातें

काशी में बही विकास की गंगा: जानें, PM मोदी के दौरे की 5 बड़ी बातें

काशी, बाबा भोलेनाथ की नगरी,  के लिए रविवार का दिन सौगातों का दिन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को ढेर सारी परियोजनाओं की सौगात दे रहे थे. पुल से लेकर अस्पताल तक और सड़कों से लेकर रेल तक, काशीवासियों को सब कुछ मिलता चला गया. 6 साल में 22वीं बार काशी पहुंचने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने 1,254 करोड़ की लागत की 50 परियोजनाओं की शुरुआत की. उन्होंने वाराणसी से उज्जैन जाने वाली और तीन ज्योर्तिलिंगों को जोड़ने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस की शुरुआत भी की. साथ ही काशी एक रूप अनेक योजना भी लॉन्च की जिसके तहत बाजार में यूपी के प्रोडेक्ट्स के निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा.  इसके अलावा बीएचयू में 430 बेड के सुपर स्पेशिएलिटी सरकारी अस्पताल की भी सौगात दी. देखें ये रिपोर्ट.

Prime Minister Narendra Modi, who is on Varanasi visit, inaugurated developmental projects worth crores on Sunday. The projects include, a 430-bed super specialty government hospital at Banaras Hindu University (BHU), and a 74-bed psychiatry hospital at BHU. PM Modi also unveiled a 63-feet statue of Pt. Deendayal Upadhyaya in his parliamentary constituency. Watch this report.

Advertisement
Advertisement