इस वीडियो में हम आपको सुनाएंगे पाकिस्तान के बारे में लिखी एक कविता जो पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने तब के हालात में लिखी थी, जब पाकिस्तान अमेरिकी डॉलर और हथियारों की खुराक पर पल रहा था और कश्मीर में खून-खराबा करने के लिए जेहादी आतंक की सप्लाई कर रहा था. पाकिस्तान, ये सारे घटिया काम अमेरिका से हो रहे समझौतों की आड़ में करता था. आप भी सुनिए कि तब अटल जी ने पाकिस्तान पर अपनी कविता में क्या कहा था.
In this video we will talk about the poem written by former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee about Pakistan. The poem was written at the time, when Pakistan was getting funds from America. Listen, what Atal Bihari Vajpayee said about Pakistan at that time.