scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात: राजकोट सिविल हॉस्पिटल बना मासूमों की कब्रगाह, दिसंबर में ही 134 मौतें

गुजरात: राजकोट सिविल हॉस्पिटल बना मासूमों की कब्रगाह, दिसंबर में ही 134 मौतें

राजस्थान से लेकर गुजरात तक बच्चों की मौत की खबरें आ रही हैं. बच्चों की मौत के मामले में बीकानेर के एक हॉस्पिटल ने कोटा के जेके लोन को भी पीछे छोड़ दिया है. कोटा में जहां 35 दिनों में 109 बच्चों की मौत हुई, वहीं बीकानेर में दिसंबर के 31 दिनों में 162 बच्चों ने दम तोड़ दिया. गुजरात के राजकोट के सिविल अस्पताल में एक महीने में 134 मासूमों की मौत की खबर सामने आई है. अस्पताल में मरने वाले सभी बच्चे नवजात थे.

Even as the deaths of infants are rising in Kota government hospital, Rajasthan, their numbers which surfaced from Rajkote civil hospital, Gujarat, are more shocking. In Rajkot civil hospital, 134 infants died in December only.

Advertisement
Advertisement