पुलिस वालों के लिए ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का जुर्माना काफी सोच-समझ कर दोगुना किया गया है. इस पर बिहार के बक्सर में उस वक्त मुहर लग गई जब एक दारोगा ने एक युवक को सिर्फ इस वजह से हवालात में बंद कर दिया क्योंकि उसने उनसे हेलमेट न लगाने की वजह पूछ ली थी. बाद में तैश में आए दारोगा जी बार-बार फाइन भरने की दलील दे रहे थे.
A man in Buxar paid heavy cost for asking question to a policeman. Actually, the policeman was without helmet, and when the man dared to ask question to him regarding the same, the policeman was seen misbehaving with the man.