मुंबई के कुर्ला में लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन के करीब 10 से 12 साल के एक बच्चे का शव सूटकेस में बंद मिला है. इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तस्वीर मिली है. इसमें संदिग्ध सूटकेस को खींचकर ले जाता दिख रहा है. पुलिस को शक है की ये मामला आपसी रंजिश का भी हो सकता है जिसके बाद 10-12 साल के लड़के को पहले अपहरण किया गया और फिर उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं पुलिस दूसरी तरफ इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हत्या कहीं मुंबई के बाहर तो नहीं की गई और लाश को ठिकाने लगाने के लिए बॉडी सूटकेस में भरकर मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन के पार्सल ऑफिस के पास का इलाका चुना.