लोकसभा में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने मामले में सरकार को घेरने कि कोशिश की. वहीं सरकार ने साफ किया कि इस मुद्दे पर सरकार का सीधे तौर पर कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा- आरक्षण के अधिकार को सरकार छीन नहीं सकती. बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा- सरकार बहस करने के लिए तैयार, इतने संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस राजनीति कर रही है.
The Lok sabha witnesses a ruckus on Monday after a remark given by Supreme Court on reservations in government jobs and and promotions for backward classes. Lok Sabha leader opposition Adhir Ranjan Chowdhury accuses BJP for snatching backwar community rights.