लॉकडाउन के तीसरे चरण के दूसरे दिन भी सुबह से शराब की दुकानें ही सुर्खियों में हैं. आज भी देशभर की शराब दुकानों के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी है. शराब दुकानों पर उमड़ने वाली भीड़ और इससे बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज शराब महंगी कर दी लेकिन इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा. कल देर रात इस बारे में आदेश जारी किया गया था. कोरोना से बेफिक्र लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के हीं लाइन में खड़े तो फिर दिल्ली पुलिस को सामने आकर लोगों को समझाना पड़ा.
After a day of chaos outside liquor shops, Delhi government cracks the whip, levies 70% additional corona tax on liquor above the maximum retail price. The changed price of booze kicked in today after the late-night order. On the second day-long queues were still seen outside liquor shops. Watch the video to know more.